खास वर्ग के लिए बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने सभी स्थानों पर चलने वाली 411 सीसी की बाइक ‘हिमालयन’ पेश की है। इसकी महाराष्ट्र शोरूम में कीमत 1.55 लाख रपये है।

आयशर मोटर्स की दोपहिया इकाई यह कंपनी कई लोकप्रिय माडलों मसलन बुलेट, क्लासिक, थंडरबर्ड, और कॉन्टिनेंटल जीटी की बिक्री करती है।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘हम रोमांचक यात्रा करने वालों के लिए एक नया खंड बना रहे हैं। हमें इसके जरिये बड़ी संख्या में रोमांचक यात्रा करने वाले मिलने की उम्मीद है।

(Photo-indian Express)
(Photo-indian Express)

हमें देखना है कि इसे तेजी से स्वीकार किया जाता है या फिर यह धीरे-धीरे आगे बढ़ता है।’ उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान घरेलू बाजार पर है, लेकिन हिमालयन को लेकर उन सभी बाजारों ने रुचि दिखाई है जहां हम मौजूद हैं। इनमें अमेरिका और यूरोप शामिल हैं।

निर्यात के बारे में पूछे जाने पर लाल ने कहा कि हम कुछ बाइक लातिनी अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया को भेजेंगे और देखेंगे कि उसको लेकर क्या प्रतिक्रिया रहती है। हिमालयन में फाइव स्पीड गियरबॉक्स और 24.5 बीएचपी का इंजन है।