आईषर मोटर्स की सहायक ‘रॉयल एनफिल्ड’ की अपकमिंग बाइक रॉयल एनफिल्ड हिमालया अगले साल लाॅन्च हो सकती है, वहीं कम्पनी ने 2016 में इस नई मोटरसाइकिल को लाने की घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार कुछ महिनों पहले हिमालय मोटरसाइकिल की स्पोर्ट टेस्टिंग करने हुए भी देखा जा चुका है। वहीं सूत्रों की माने तो कंपनी भी अगले 3 से 4 सालों तक 250-750सीसी तक का एक नया प्रोडेक्ट हर साल मार्केट में लाने के बारे में भी सोच-विचार कर रही है।
रॉयल एनफिल्ड ने अपने इस नए प्रोजेक्ट और चैन्नई स्थित पुराने महाबलीपुरम में स्थापित आर एण्ड डी सेंटर पर 500 करोड़ रुपए का निवेश किया है। कंपनी अपनी प्रोडेक्शन क्षमता को लगातार बढ़ाने का प्रयास कर रही है, साथ ही वेटिंग पीरियड को भी घटाकर केवल 5-9 महीने करने पर तेजी से काम कर रही है। अगले साल की शुरुआत से ही कंपनी अपनी सालाना प्रोडक्शन 50,000 यूनिट कर देगी।
हालही में इकनॉमिक टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में आईषर मोटर्स के प्रमुख सीईओ सिद्धार्थ लाल ने बताया कि ‘‘हम वर्ष 2016-2018 के बीच एकदम नए प्रोडक्टस को लाने के बारे में सोच रहे हैं। हमारा ज्यादा बड़ा पोर्टफोलियो नहीं है, इसलिए हम इस पर और ज्यादा ध्यान लगाएंगे। हम लगभग 250-750सीसी की मोटरसाइकिलों की मैन्यूफैक्चरिंग करेंगे, जिन्हें आप अगले 3-5 सालों में खुद देख सकेंगे। हमारा आखिरी प्रोडक्ट 2013 में लॉन्च हुआ था और अगला 2016 में लॉन्च होगा। अगले तीन सालों में हम बिलकुल नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे।’’
हालांकि अत्यधिक प्रतिस्पर्धी भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में रॉयल एनफिल्ड का नाम कोई नया नहीं है और सूत्रों की माने तो कंपनी ने अपने कारोबार में 50 प्रतिशत का मुनाफा भी दर्ज किया है। अब निश्चित ही कुछ सालों में आने वाले यह नए प्रोडक्ट कंपनी को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे।