चेन्नई की बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने थाइलैंड में नया असेंबली प्लांट लगाने की घोषणा की है। कंपनी की तरफ से भारत के बाहर यह पहला प्लांट होगा। यह नया प्लांट कंपनी का एशिया प्रशांत क्षेत्र में पहला पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई होगी।
इस प्लांट को खोलने से कंपनी अपनी मोटरसाकिलों की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेगी। नए असेंबली प्लांट के इस साल जून से शुरू होने की उम्मीद है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल अप्रैल में थाइलैंड में कंपनी के विस्तार के बारे में जानकारी दी थी। इस बारे में कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने कहा, ‘तीन साल पहले जब से हमने थाइलैंड में बिक्री शुरू की थी तब से हमें यहां के बाइक प्रेमियों का प्यार मिल रहा है।
थाइलैंड के हमारे कस्टमर्स ने बताया था कि हमारी मॉडर्न क्लासिक हाईवे पर लंबी दूरी के लिए बेहद आरामदायक है। साथ ही शहर के भारी ट्रैफिक में भी काफी परफेक्ट तरीके से चलती है।’ लाल ने कहा कि हम यहां की जरूरतों के अनुसार अपनी एनर्जी पर फोकस करने के लिए तैयार हैं।
थाइलैंड में अपनी योजनाओं के बारे में रॉयल एनफील्ड के एपीएसी रिजन के बिजनेस हेड विमल संबले ने कहा कि रॉयर एनफील्ड ने यहां बैंकॉक में एक स्टोर के साथ शुरुआत की थी। हमारे पास यहां मार्च 2020 तक 15 डीलर और 25 ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर खोलने की आक्रामक योजना तैयार है। इससे स्थानीय कस्टमर को हमारी सेवाएं सुगमता और बेहतर तरीके से मिल पाएगी।
कंपनी ने हाल ही में थाइलैंड में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 लॉन्च की है। वास्तव में साउथ ईस्ट एशियाई क्षेत्र में थाइलैंड ऐसा पहला बाजार होगा जहां नई 650 ट्वीन पेश हुई थी। अब तक थाइलैंड में इस बाइक की 700 से अधिक बुकिंग हो चुकी है जबकि 100 से अधिक मोटरसाइकिल की डिलिवरी भी की जा चुकी है।
650 ट्वीन के मिले जोरदास रिस्पॉन्स पर लाल ने कहा यूके में शुरुआत और भारत में सफलता के बाद थाइलैंड रॉयल एनफील्ड का तीसरा घर है।
