देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। नाडर की जगह उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा ने ली है। 36,800 करोड़ रुपये की दौलत के साथ 38 वर्षीय रोशनी देश की सबसे अमीर महिला हैं। 2019 में दुनिया की सबसे ताकतवर 100 महिलाओं में जगह बना चुकीं रोशनी नाडर ने अपने करियर की शुरुआत मीडिया जगत से की थी, लेकिन फिर अपने पैरेंटल बिजनेस से जुड़ गईं। 2009 में महज 27 साल की उम्र में एचसीएल से जुड़ने वालीं रोशनी नाडर मल्होत्रा की पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम ही लोगों को जानकारी है। रोशनी नाडर ने लंबे रिलेशनशिप के बाद नवंबर, 2009 में शिखर मल्होत्रा से शादी की थी। आइए जानते हैं, कौन हैं उनके पति और कैसी है उनकी लव लाइफ…

7 साल की रिलेशनशिप के बाद की शादी: दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से पढ़ीं और फिर केलोग यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाली रोशनी की अपने पति शिखर मल्होत्रा से पहली मुलाकात कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। दोनों की यह मुलाकात शादी से करीब 10 साल पहले हुई थी। खुद रोशनी ने फोर्ब्स को शादी से पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह बीते 7 सालों से शिखर के साथ रिलेशनशिप में हैं। शादी से पहले शिखर मल्होत्रा होंडा कार कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर काम करते थे। हालांकि शादी के बाद वह भी एचसीएल से ही जुड़ गए। फिलहाल शिखर मल्होत्रा एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा नाडर फैमिली की स्कूल चेन शिव नाडर स्कूल्स के सीईओ भी हैं।

जंगल सफारी का है शौक: फिलहाल रोशनी नाडर और शिखर मल्होत्रा के दो बेटे हैं। रोशनी नाडर मल्होत्रा को वाइल्ड लाइफ में खासी रुचि हैं और कई बार जंगल सफारी पर गई हैं। एक इंटरव्यू में अपनी रुचि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था कि मैं वाइल्डलाइफ पसंद करती हूं। वह लगभग हर साल वाइल्डलाइफ सफारी पर जाती हैं। उन्हें अफ्रीका के जंगलों में वाइल्डलाइफ सफारी पर जाना बहुत पसंद है।

छोटी सी उम्र में बन गई थीं सीईओ: सिर्फ 28 साल की उम्र में एचसीएल के सीईओ के तौर पर जिम्मेदारी संभालने वालीं रोशनी नाडर मल्होत्रा कहती हैं कि इसके चलते उन्हें पिता के साथ कारोबार में काफी वक्त गुजारने का मौका मिला है। उनका कहना है कि इससे उन्हें कारोबार की समझ हो रही है और पिता शिव नाडर को भी मदद मिल रही है। रोशनी नाडर मल्होत्रा अकसर एचसीएल फाउंडेशन के जरिए सामाजिक कामों में भी सक्रिय रहती हैं।