मोबाइल हैंडसेट कंपनी रिंगिंग बेल्स ने दावा किया कि उसने 65,000 और हैंडसेट की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी का हैंडसेट दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसकी कीमत मात्र 251 रुपये है। एक पखवाड़े पहले कंपनी ने दावा किया कि उसने फ्रीडम 251 की 5,000 इकाइयों की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘रिंगिंग बेल्स 65,000 इकाइयों की और आपूर्ति के साथ ग्राहकों से किये गये दो लाख स्मार्टफोन की डिलीवरी करने का वादा पूरा करने को तैयार है।’’ बयान के अनुसार फोन की डिलीवरी पूरी तरह नकद आधार पर की जा रही है। यानी ग्राहक को स्मार्टफोन मिलने के बाद ही वह पैसा देंगे।
स्मार्टफोन की डिलीवरी पश्चिम बंगाल, हरियाणा, हिमाचल, बिहार, उत्तराखंड, नयी दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की गयी है। बयान के अनुसार, 65,000 इकाइयों की डिलीवरी के साथ फ्रीडम 251 की संख्या 70,000 इकाई हो जाएगी। इससे पहले कई बार फ्रीडम 251 की डिलीवरी टली थी। कंपनी ने फरवरी में फोन का एलान किया था और इसके बाद भारी बुकिंग दर्ज की गई थी। उस समय कंपनी का दावा था कि वह प्रत्येक फोन पर 31 रुपये का लाभ कमाएगी। लेकिन अब सामने आया है कि उसे हर फोन पर 900 रुपये का नुकसान हो रहा है। कंपनी में कई अंदरूनी विवाद भी खड़े हो गए थे।
कंपनी के मैनेजमेंट स्तर पर भी मतभेद उभर आए हैं। इसके चलते अशोक चड्ढ़ा ने कंपनी छोड़ दी। वे रिंगिंग बेल्स कंपनी में प्रेसिडेंट के पद पर थे। सूत्रों के अनुसार उनका प्रमोटर मोहित गोयल से वित्तीय मामलों को लेकर झगड़ा हो गया था। अब केवल गोयल ही कंपनी चला रहे हैं। अब चड्ढ़ा का कहना है कि वे कभी रिंगिंग बेल्स में काम नहीं करते थे। वे केवल परामर्शक के रूप में जुड़े हुए थे। कंपनी को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। एक फोन पर 1200 रुपये की लागत आ रही है और 251 रुपये में बेचने का मतलब है कि 950 रुपये का घाटा। इसके चलते कंपनी ने अपनी वेबसाइट से फ्रीडम 251 को हटा लिया।
888 रुपए का Docoss X1 या Freedom 251: जानें क्यों शक के घेरे में हैं ये बेहद ‘सस्ते’ स्मार्टफोन