Retirement Planning: रिटायरमेंट की तैयारी के लिए पैसे बचाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है। और अगर आपने अब तक रिटायरमेंट के लिए कोई खास बचत नहीं की है, तब तो यह काम और भी मुश्किल नजर आता है। लेकिन चिंता न करें, अगर आप सही प्लानिंग के साथ अनुशासित ढंग से बचत और निवेश करते हैं, तो अगले 15 साल में रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त फंड जमा कर सकते हैं। रिटायरमेंट के इस प्लान पर अमल करना आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन 15 साल में आरामदेह रिटायरमेंट के सपने को साकार करने के लिए थोड़ा अतिरिक्त प्रयास करने में कोई हर्ज नहीं है।
क्या है 15 साल में रिटायरमेंट का प्लान
इस रिटायरमेंट प्लान के तहक अगर आप नीचे बताई गई बातों पर अमल करेंगे, तो आप 15 साल में रिटायर होने लायक फंड जमा कर सकते हैं:
1. अपना आधा वेतन निवेश करें: आज से ही अपनी सैलरी का 50% हिस्सा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में मंथली एसआईपी के जरिये निवेश करना शुरू कर दें।
2. हर साल 5% बढ़ाएं निवेश : हर साल अपने मंथली इनवेस्टमेंट में 5% की बढ़ोतरी करें।
3. खर्चों में 10% कटौती : इस प्लान के तहत रिटायरमेंट के बाद आपको अपने हर महीने के रेगुलर खर्चों में 10% की कटौती करनी होगी।
4. 50:50 इक्विटी-डेट स्कीम में निवेश : रिटायरमेंट के बाद आपको अपना फंड 50:50 इक्विटी-डेट स्कीम में ट्रांसफर करना होगा।
15 साल में रिटायर होने का यह प्लान बनाते समय अनुमान लगाया गया है कि आपके इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का औसत सालाना रिटर्न 12% रहेगा और महंगाई के कारण आपके खर्चों में सालाना 6% रफ्तार से बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद आप जिस 50:50 इक्विटी-डेट स्कीम में निवेश करेंगे, उसका सालाना अनुमानित रिटर्न 9.5% रहेगा।
Also read : SBI MF: हर दिन 37 रुपये की बचत का करिश्मा, रेगुलर SIP ने 1 लाख को बनाया 5 लाख
उदाहरण से समझें कैलकुलेशन
- – मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आपकी मंथली इनकम 50,000 रुपये है।
- – आप हर महीने अपनी आय का 50% यानी 25,000 रुपये इक्विटी फंड्स में SIP के जरिये निवेश करते हैं और हर साल इसमें 5% की वृद्धि करते हैं।
- – अगर आपको अपने निवेश पर सालाना 12% की दर से रिटर्न मिलता है, तो 15 साल में आपके निवेश की वैल्यू 1,63,26,880 रुपये (1.63 करोड़ रुपये) हो जाएगी।
- – इसमें आपका निवेश 64,73,569 रुपये (64.73 लाख रुपये) और अनुमानित मुनाफा 98,53,311 रुपये (98.53 लाख रुपये) होगा।
- – अगर आप 1.63 करोड़ रुपये के रिटायरमेंट कॉर्पस को 50:50 इक्विटी-डेट स्कीम में निवेश करते हैं और उस पर सालाना 9.5% की दर से रिटर्न मिलता है, तो साल में 15,51,053 रुपये यानी 15.51 लाख रुपये मिलेंगे।
- – सालाना रिटर्न को 12 महीनों में बांटें तो यह रकम करीब 1.29 लाख रुपये महीना होती है, जो आपके रिटायरमेंट के बाद के खर्चों के लिए काफी होगी।
Also read : SGB Trading: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की स्टॉक मार्केट में कैसे करें खरीद-बिक्री, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान
अनुशासन औऱ नियमित निवेश से बनेगी बात
जल्दी रिटायर होने का सपना देखने वालों के लिए यह फार्मूला काफी अच्छा हो सकता है, लेकिन इसकी सफलता के लिए बचत और निवेश में अनुशासन का पालन करना जरूरी है। जितनी अधिक बचत और निवेश करेंगे, उतनी ही जल्दी आप अपने रिटायरमेंट का आनंद ले सकेंगे। अगर आप ऊपर बताए फॉर्मूले पर 35 साल की उम्र में अमल शुरू करेंगे, तो भी 50 साल में रिटायर होने लायक फंड जमा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपनी सैलरी का 50% से कम हिस्सा बचा पाते हैं, तो रिटायर होने में ज्यादा वक्त लग सकता है।