मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्‍द ही 4जी सर्विस लॉन्‍च करेगी। क्रेडिट सुइस की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि रिलायंस ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसके अनुसार,’ मुंबई में रिलायंस डिजीटल स्‍टोर्स की विजी‍ट से पता चला है कि यहां पर जियो 4जी कनेक्‍शन को लॉन्‍च करने की तैयारियां की जा रही है। शुरुआत छोटे स्‍तर पर की जाएगी।’ इसके तहत उपभोक्‍ता को 200 देकर जियो सिम दी जाएगी। जिसके साथ तीन महीने के लिए फ्री डाटा और कॉलिंग सुविधा मिलेगी।

डिजीटल स्‍टोर्स के कर्मचारियों को जियो सिम से जुड़ी ट्रेन दी जा रही है। उन्‍हें जियो सिम कार्ड मुहैया भी करा दिए गए हैं लेकिन बिक्री शुरू करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही तीन महीने के फ्री पीरियड के बाद के टैरिफ के बारे में भी सूचना नहीं है। अभी यह भी साफ होना बाकी है कि जियो सिम लाइफ हैंडसेट के साथ ही मिलेगी या अलग से भी खरीदी जा सकेगी। हालांकि बताया जा रहा है कि सिम अकेले ही बेची जाएंगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में अपने कर्मचारियों के लिए यह सुविधा शुरू की थी। इसके तहत 75जीबी डाटा और 4500 मिनट फ्री दी गई थीं। इधर, रिलायंस ने हाल ही में लाइफ ब्रांड नेम से अपने हैंडसेट भी मार्केट में उतार दिए हैं।

बुधवार को फिक्‍की फ्रेम्‍स 2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो के जरिए 2017 तक देश में करीब 90 प्रतिशत लोगों को तेज गति के इंटरनेट के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया कि जियो के जरिये देश मोबाइल इंटरनेट पहुंच रैंकिंग में मौजूदा के 150वें से 10वें स्थान पर आ जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस बहुप्रतीक्षित सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की तारीख नहीं बताई।