रिलायंस जियो अपने संस्थापक चेयरमैन धीरूभाई अंबानी की वर्षगांठ के मौके पर 27 दिसंबर को सबसे पहले रिलायंस समूह के कर्मचारियों के लिए 4जी सेवाआें की शुरुआत करेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ कर्मचारियों को भेजे निमंत्रण पत्र में कहा है, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सबसे पहले हम रिलायंस जियो की शुरुआत अपने कर्मचारियों के लिए करेंगे। संस्थापक चेयरमैन की वर्षगांठ 27 दिसंबर को इसे शुरू किया जाएगा।’’ 

बालीवुड अभिनेता शाहरूख खान तथा संगीतकार ए आर रहमान इस मौके पर आयोजित समारोह की मेजबानी करेंगे। पत्र में कहा गया है कि हम चाहते हैं कि रिलायंस परिवार का प्रत्येक सदस्य इसमें अपनी भागीदारी करें।