रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान की शुक्रवार (31 मार्च) को आखिरी तारीख है। 1 अप्रैल से जियो यूजर्स को डेटा सर्विस के लिए चार्ज देना होगा। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो आने वाले कुछ दिनों में नए टैरिफ प्लान भी लॉन्च कर सकती है, जिनसे बाजार में फिर से हलचल मच सकती है। बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो एक अप्रैल से आने वाले कुछ दिन तक ग्राहकों को तीन पहलुओं से अध्यन करेगी। पहला, जियो प्राइम यूजर्स के अतिरिक्त कितने ग्राहक टैरिफ प्लान लेते हैं। दूसरा, कितने ग्राहक अपना जियो नंबर किसी और कंपनी में पोर्ट कराना चाहते हैं। तीसरा, कितने ग्राहकों ने जियो सिम का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है।
इन पहलुओं को देखते हुए कंपनी नए टैरिफ प्लान तैयार करेगी और आने वाले कुछ दिन में उन्हें लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे पहले रिलायंस जियो 99 रुपए कीमत में जियो प्राइम मेंबरशिप ऑफर दे चुकी है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च रखी गई थी। प्राइम सदस्यता के लिए ग्राहक को 99 रुपए सालाना एकमुश्त राशि का भुगतान करना होगा और इसके बाद विशेष पैक लेने होंगे। प्राइम मेंबर्स को कंपनी एक साल के लिए समान टैरिफ पैकेज पर ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराएगी। जियो प्राइम मेंबर्स के लिए डेटा पैक 149 रुपए प्रति माह से शुरू होंगे। वॉयस काल हमेशा के लिए मुफ्त रहेगी। हालांकि ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि कंपनी प्राइम मेंबर बनने की तारीख को 30 अप्रैल तक कर सकती है।
7 करोड़ ने ली प्राइम मेंबरशिप:
जानकार सूत्रों ने बताया कि दस करोड़ से अधिक ग्राहक कंपनी की नि:शुल्क सेवाएं ले रहे हैं जिनमें से लगभग सात करोड़ ने उसकी प्राइम पेशकश को चुन लिया है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो की सभी सेवाएं इस समय मुफ्त हैं। कंपनी एक अप्रैल से शुल्क लगाना शुरू करेगी। हालांकि इस बारे में आधिकारिक आंकड़ा 31 मार्च के बाद ही जारी किया जाएगा।

