Reliance Jio ने सितंबर 2016 में अपनी लॉन्चिंग के साथ ही अपने यूजर्स को फ्री कॉलिंग का तोहफा दिया था। 4G Volte नेटवर्क तकनीक से लैस जियो को इस फ्री कॉलिंग के ऑफर का फायदा भी मिला और बड़ी तेजी से रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर्स बेस बढ़ा। हालांकि बीते दिनों जियो ने अपने यूजर्स से एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) यूजर्स के नंबर पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से IUC(Interconnect Uses Charge) चार्ज वसूलने का ऐलान किया था। इसे लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर जियो की आलोचना कर रहे हैं।
वहीं रिलायंस जियो की प्रतिस्पर्धी कंपनियों एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी जियो पर निशाना साधा है। बता दें कि एयरटेल इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा कि कुछ के लिए, अनलिमिटेड का मतलब कुछ और होता है, हमारे लिए, अनलिमिटेड वॉयस कॉल का मतलब हमेशा अनलिमिटेड वॉयस कॉल होता है। अभी एयरटेल में स्विच करें।
इसके साथ ही एयरटेल ने हैशटैग ‘अब तो सही चुनो’ भी लगाया है। इस ट्वीट के साथ जो इमेज एयरटेल ने लगायी है, उसमें जियो पर परोक्ष रुप से तंज कसते हुए लिखा गया है कि फ्री का मतलब 6 पैसे प्रति मिनट। एयरटेल के साथ ही वोडाफोन ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रिलायंस जियो द्वारा आईयूसी चार्ज वसूलने पर तंज कसा है।
For some, unlimited means something else. For us, unlimited voice calls have always meant truly unlimited voice calls. Switch to Airtel now. https://t.co/Xd7kpsF8ky#AbTohSahiChuno pic.twitter.com/eiiKGzmqs9
— airtel India (@airtelindia) October 10, 2019
Convenience Matters. No vouchers. No multiple recharges. #FreeMeansFree. Switch to ease: https://t.co/cLsAP6LFsR pic.twitter.com/8JGj49XQEs
— Vodafone (@VodafoneIN) October 13, 2019
वोडाफोन ने ट्वीट कर लिखा है कि आसानी महत्वपूर्ण है, कोई वाउचर नहीं , कई रिचार्ज नहीं, फ्री का मतलब फ्री जैसे शब्द लिखे हैं और यूजर्स को वोडाफोन में स्विच करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में वोडाफोन ने लिखा है कि आराम से रहिए, वोडाफोन दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर कोई चार्ज नहीं लगाएगा। इसलिए जो हमने वादा किया है, उसे आनंद लीजिए। वोडाफोन अनलिमिटेड प्लान्स पर सचमुच मुफ्त कॉल। इस खबर को उन लोगों के साथ शेयर कीजिए जो वोडाफोन को ज्वाइन करना चाहते हैं।