रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो नेटवर्क से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज लगाने का फैसला किया था। रिलायंस के इस कदम की सोशल मीडिय पर काफी आलोचना हुई थी। अब रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को लिए 30 मिनट के फ्री टॉक टाइम का ऑफर पेश किया है। माना जा रहा है कि रिलायंस जियो ने अपने यूजर बेस को बनाए रखने के लिए और अपने यूजर्स की नाराजगी दूर करने के लिए फ्री टॉकटाइम का यह ऑफर पेश किया है।

बता दें कि यह लिमिटेड ऑफर है और अपना फोन रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को कंपनी मैसेज के द्वारा इस सेवा के एक्टिवेशन की जानकारी देगी। सूत्रों के अनुसार, जियो ग्राहक अपने फोन के पहले रिचार्ज पर 30 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम पाएंगे। यह वन टाइम प्लान ऑफर के ऐलान के 7 दिनों तक उपलब्ध रहेगा।

मुफ्त टॉकटाइम का यह प्लान जियो के उस ऐलान के 48 घंटे के अंदर आया है, जिसमें कंपनी ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज वसूल करने का ऐलान किया था। ऐलान के मुताबिक 9 अक्टूबर से यह चार्ज लागू हो जाएंगे।

हालांकि जियो के इस ऐलान पर लोगों ने कंपनी को निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया पर लोगों ने रिलायंस जियो को ट्रोल करना शुरु कर दिया और कई यूजर्स ने तो चार्ज की बात से नाराज होकर किसी अन्य नेटवर्क में पोर्ट करने की बात कहना शुरू कर दिया। स्थिति ये हो गई कि ट्विटर पर #बॉयकॉट जियो ट्रेंड करना शुरु हो गया।

वहीं जियो की प्रतिस्पर्धी कंपनी एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को पोर्ट करने की बात कही। एयरटेल ने जहां ट्विटर पर #अब तो सही चुनो और वोडाफोन-आइडिया ने अनलिमिटेड रिचार्ज पर फ्री कॉल्स, हम वास्तव में ऐसे हैं। बता दें कि रिलायंस जियो के मुफ्त टॉकटाइम के ऐलान के साथ ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर #आईलवजियो ट्रेंड करने लगा। बता दें कि रिलायंस जियो के 35 करोड़ सब्सक्राइबर्स बेस है।