realme C71 launched: रियलमी ने भारत में अपनी C-Series का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme C71 कंपनी का लेटेस्ट डिवाइस है। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच एचडी+ 120 हर्ट्ज़ LCD स्क्रीन दी गई है। रियलमी सी71 में Unisoc T7250 चिपसेट, 6GB तक रैम, 12GB तक वर्चुअल रैम और 6300mAh बड़ी बबैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें इस नए रियलमी सी71 स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Realme C71 specifications
रियलमी सी71 स्मार्टफोन में (720×1600 पिक्सल) एचडी+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 450 निट्स तक टिपिकल पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर UNISOC T7250 12nm प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU दिया गया है।
Realme C71 को 4 जीबी रैम व 6GB रैम ऑप्शन के साथ 64GB व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। फोन ऐंड्रॉड 16 बेस्ड realme UI 6.0 के साथ आता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6300mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए हैडंसेट में अपर्चर एफ/2.2, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। रियलमी के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक, अल्ट्रा लीनियर बॉटम-पोर्टेड स्पीकर दिए गए हैं।
Realme C71 का डाइमेंशन 167.2 x 76.6×7.94mm और वजन 201 ग्राम है। स्मार्टफोन डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP54) है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Realme C71 Price in India
रियलमी सी71 स्मार्टफोन को ऑब्सिडियन ब्लैक कलर और सी ब्लू कलर्स में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, रियलमी इंडिया की वेबसाइट और बड़े ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी।
4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,699 रुपये है। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,699 रुपये में लसॉन्च किया गया है और 700 रुपये बैंक ऑफर डिस्काउंट के साथ इस फोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।