रिलायंस समूह की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने गुरुवार (16 नवंबर) को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ईशा अंबानी और दो अन्य लोगों को कंपनी का निदेशक बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) ने शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी।

जियो फाइनेंशियल की सूचना के मुताबिक, रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर, 2023 को जारी पत्र में ईशा अंबानी, अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को कंपनी का निदेशक नियुक्त किए जाने पर अपनी स्वीकृति दे दी है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग एक स्वतंत्र कंपनी के रूप में कुछ महीने पहले ही शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जुलाई-सितंबर तिमाही में अपना एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 668.18 करोड़ रुपये रहने की बात कही है। अप्रैल-जून तिमाही में यह 331.92 करोड़ रुपये था।

बता दें कि ईशा अंबानी ने Yale University से साइकॉलोजी और साउथ एशियन स्टडीज में डिग्री हासिल की है। इसके अलावा उनके पास Stanford University से MBA डिग्री भी है। वह रिलायंस रिटेल को लीड करती हैं।