शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कंपनी डीबी रियल्टी (DB Reality) इन दिनों गिरते बाजार में भी निवेशकों को मोटा मुनाफा कमा कर दे रही है। कंपनी ने पिछले 4 कारोबारी सत्रों में लगातार चार अपर सर्किट लगाए हैं। विदेशी निवेश मिलने की खबर की कारण गिरते बाजार में निवेशकों का रुझान कंपनी की तरफ बना हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की कंपनी डीबी रियल्टी को हिस्सेदारी बिक्री के जरिए वायाकॉम18 से 30 हजार करोड रुपए मिल सकते हैं। हालांकि कंपनी कितनी हिस्सेदारी बेचेंगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले भी गोदरेज प्रॉपर्टीज के साथ करार की खबर को लेकर भी 28 जनवरी 2022 से 14 फरवरी 2022 शेयर तेजी दिखा चुका है।

DB Reality ने 336 फीसदी रिटर्न: पिछले एक साल की शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर का भाव 8 मार्च 2021 को 27.90 रुपए था जो 4 मार्च 2022 को 109.80 रुपए था। इस तरह शेयर ने पिछले 1 साल में 293 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में शेयर का भाव 6 सितंबर 2021 को भाव 25.15 रुपए था जो बढ़कर 109.8 रुपए हो गया। इस तरह देखें तो पिछले 6 महीने में शेयर ने 336 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर के भाव में 24.77 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर में लगातार अपर सर्किट शेयर में कई अपर सर्किट देखने को मिले हैं।

राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी: डीबी रियलिटी के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के जरिए इस कंपनी में 2.06 फीसदी हिस्सेदारी है। 109.8 रुपए प्रति शेयर के भाव पर उनकी इस हिस्सेदारी का बाजार मूल्य करीब 55 करोड़ रुपए है।

DB Reality की प्रोफाइल: डीबी रियलिटी मुंबई की एक रियल एस्टेट कंपनी है। कंपनी पर 3,141 करोड़ रुपए का कर्ज है। कंपनी की 63 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास, 3.90 हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) के पास, जबकि बाकी बची 33 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास मौजूद है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 170 करोड़ का घाटा हुआ था।