शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला हमेशा बेहतरीन रिटर्न देने वाले शेयरों को जल्दी पकड़ने के जाने जाते हैं। यहीं कारण है कि गिरते बाजार में भी राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों निवेशकों को 110 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है। इनमें रियल एस्टेट, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और फाइनेंसियल सेक्टर के शेयर शामिल है। ट्रेंडलाइन के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में करीब 34 शेयर शामिल हैं जिसका कुल मूल्य करीब 34,900 करोड़ के करीब है। कुछ शेयरों के बढ़ने के बाबजूद भी उनके पोर्टफोलियो में बाजार में गिरावट के साथ करीब 1,100 करोड़ रुपए की गिरावट आई है।

डीबी रियल्टी: डीबी रियल्टी (DB Realty) इस साल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर है। दिसंबर 2022 के शेयरहोल्डिंग के आंकड़ों के अनुसार झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 1 करोड़ शेयर (4.12 फीसदी) से अधिक शेयर हैं। इस साल 1 जनवरी से बुधवार को बाजार बंद होने तक इस शेयर ने निवेशकों को 110 फीसदी का फीसदी का रिटर्न दिया है।

इंडियन होटल्स कंपनी: इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Co) ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 24 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि इस साल शेयर 36 फीसदी का रिटर्न दिया है। दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास इस कंपनी में करीब 2.16 फीसदी हिस्सा है।

नाल्को: रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया में लगभग सभी मेटल के दामों में तेजी आई है, जिसका फायदा इस शेयर को भी मिला है। इस साल 1 जनवरी की शुरुआत से बुधवार को बाजार बंद होने तक इस शेयर ने निवेशकों को 16.09 फीसदी का फीसदी का रिटर्न दिया है। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पास करीब 5 करोड़ (2.72 फीसदी) शेयर है।

मेट्रो ब्रांड्स: मेट्रो ब्रांड्स ने इस साल निवेशकों को करीब 32.46 फीसदी का रिटर्न दिया है। दिसंबर तिमाही के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास करीब 14.4 हिस्सा है।

बाजार में मंदी: रूस- यूक्रेन युद्ध के कारण पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में अभी तक मंदी का दौर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुख्य सूचकांक निफ्टी 50 में इस साल करीब 0.85 फीसदी और पिछले 6 महीने में करीब 5.42 फीसदी की गिरावट हुई है।