शेयर बाजार में बीते 1 हफ्ते से यूक्रेन रूस युद्ध की वजह से गिरावट का माहौल है। निफ़्टी और सेंसेक्स रोज नए गोते लगा रहे हैं। इस गिरावट के बीच भी शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक से है निवेशकों को मुनाफा कमा कर दे रहा है। हम बात कर रहे हैं मेट्रो ब्रांड की, जिसने गिरते बाजार में भी 2 फीसदी तक तेजी दिखाई।

शेयर में तेजी का कारण: मेट्रो ब्रांड दिसंबर तिमाही के नतीजों में अपने सभी इक्विटी शेयर धारकों के लिए 1.5 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 19 मार्च है। यानी जिसके पास भी 19 मार्च तक यह शेयर होगा उसे कंपनी की तरफ से 1.5 रुपए के लाभांश का भुगतान किया जाएगा।

राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी: मेट्रो ब्रांड में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला तीसरे सबसे बड़े शेयरधारक हैं दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार दोनों के पास कुल मिलाकर कंपनी का 14.42 फीसदी हिस्सा है। जिसकी कुल मार्केट वैल्यू करीब 2000 करोड रुपए से अधिक है।

कंपनी की प्राइस हिस्ट्री: एक जनवरी 2022 को शेयर का भाव एनएसई पर 453 रुपए प्रति शेयर था जो 8 मार्च की बढ़कर 520 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस तरह से अपने इस साल 14.64 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने की बात करें तो शेयर में गिरावट देखने को मिली है। 8 फरवरी 2022 को शेयर का भाव एनएसई पर 594 रुपए था जो कम होकर अब 520 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया है। इस तरह से आने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 12 फीसदी का नुकसान कराया है।

मुनाफा 62 फीसदी बढ़ा: कंपनी के द्वारा जारी किए गए दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार मुनाफा पिछले साल दिसंबर तिमाही के मुकाबले 62 फीसदी बढ़त के साथ 61.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 100.15 करोड़ रुपए हो गया है। इसके साथ कंपनी की आय भी 62 फीसदी बढ़कर 476 करोड़ रुपए पहुंच गई है जो पिछले साल करीब 293 करोड़ रुपए थी। इस दौरान कंपनी का खर्च 246 करोड़ बढ़कर 362 करोड़ रुपए हो गया है।