जिन लोगों को कभी रेल टिकट कन्फर्म नहीं मिलता उनके लिए खुशखबरी… जी हां, रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ा राहत देते हुए एक शानदार उपहार की अनाउंसमेंट की है।

ख़बर है कि अगर किसी यात्री को आखिरी पल में टिकट कन्‍फर्म नहीं हुआ तो वह यात्री ट्रेन की जगह हवाई जहाज से जा सकता है।

सूत्रों की मानें तो आईआरसीटीसी ने एक स्कीम लॉन्च की है जिसमें आपको को यह सुविधा प्रदान की गई है कि टिकट कन्‍फर्म ना होने की स्थिति में ‘कॉम्पिटिटिव रेट’ में आपको फ्लाइट का टिकट मिल सकेगा। हालांकि इस विषय में अभी ठीक तरह से जानकारी नहीं दी गई है।

ध्यान रहे कि यह सुविधा आपको तब ही मिलेगी जब आपने यात्रा से तीन दिवस पूर्व टिकट बुक कराया हो और चार्ट तैयार होते समय टिकट कन्‍फर्म नहीं हो पाया हो। इसके अलावा उस स्थान या आस-पास के किसी स्थान तक फ्लाइट मौजूद होने पर ही इस ऑफर का फायदा उठा सकेगा।