सेवा कर की नई दर लागू होने से एक जून से रेलगाड़ियों में प्रथम श्रेणी और एसी श्रेणी का यात्री किराया और मालभाड़ा 0.5 फीसद बढ़ जाएगा।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल एसी श्रेणी, प्रथम श्रेणी और मालभाड़े पर 3.7 फीसद सेवा कर लगाया जाता है। एक जून से 0.5 फीसद वृद्धि के साथ यह बढ़कर 4.2 फीसद हो जाएगा। सवारी किराया खंड में सेवा कर में बढ़ोतरी सिर्फ एसी और प्रथम श्रेणी पर लागू होगी जबकि मालभाड़ा खंड में सभी तरह के सामान पर बढ़ा सेवा कर लागू होगा।

अधिकारी ने कहा कि यह बढ़ोतरी आंशिक है और आम बजट के प्रस्तावों के मुताबिक होगी। रेलवे ने इससे पहले जून 2014 में सवारी किराए में 14.2 फीसद और मालभाड़े में 6.5 फीसद की बढ़ोतरी की थी।