अगामी 4 सितंबर को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया का गवर्नर पद छोड़ने जा रहे रघुराम राजन ने एक कार्यक्रम के दौरान रेग्युलेटर्स से कहा है कि वे सिर्फ खुद को सुरक्षित महसूस करने के लिए नए प्रयोग करने से कन्नी न काटें।
फॉरन एक्सचेंज डीलर्स असोसिएशन की सालाना बैठक में शामिल होने के लिए राजन शुक्रवार को मुंबई में थे। उन्होंने इस कार्यक्रम में अपने सुझाव और विचार व्यक्त किए। राजन ने आरबीआई के लिए ‘करें’ और ‘न करें’ की एक लिस्ट भी जारी की। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक को इस बात पर पैनी नज़र रखनी चाहिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म्स बाहर से ज्यादा अमाउंट का लोन तो नहीं ले रही हैं। राजन ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि बड़े कॉर्पोरेट हाउसेज डेट मार्केट का फायदा उठाते हैं और पॉलिसी रेट्स में बदलाव करने पर आनाकानी करते हैं।
राजन ने अपने उत्तराधिकारी उर्जित पटेल के लिए अजेंडा भी सेट किया। उन्होंने पटेल से मंहगाई पर काबू पाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) का मार्गदर्शन करने के लिए कहा। राजन ने कहा,’मुझे भरोसा है कि पिछले तीन साल तक मेरे सहयोगी के तौर पर मॉनेटरी पॉलिसी पर बहुत नजदीकी से नजर रखने वाले उर्जित पटेल महंगाई पर काबू पाने के लिए अपने नेतृत्व में एमपीसी के प्रयासों को और आगे तक ले जाएंगे।’
Read Also: कश्मीर हिंसा: घाटी की अर्थव्यवस्था को 49 दिन में 6,400 करोड़ रुपए का नुकसान