कोरोना के बाद देश में सिनेमा जगत में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में आज देश की 2 सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनियों पीवीआर और आईनॉक्स ने मर्जर का ऐलान किया। मर्जर के बाद दोनों कंपनियों को मिलाकर एक नई कंपनी बनाई जाएगी जिसका नाम पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड होगा। नई कंपनी की कमान पीवीआर के वर्तमान चेयरमैन अनिल बिजली को सौंपी जाएगी जबकि संजीव कुमार को एक्सक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया जायेगा।
आईनॉक्स ग्रुप के चेयरमैन पवन कुमार जैन को नई कंपनी के बोर्ड का नॉन एग्जीक्यूटिव बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाएगा। वहीं आईनॉक्स के सिद्धार्थ जैन को नॉन एग्जीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया जाएगा।
देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी: दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद मिलकर बनने वाली नई कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी बन जाएगी। मौजूदा समय में पीवीआर के पास देश के 73 शहरों में 181 जगहों पर 871 स्क्रीन हैं जबकि आईनॉक्स के पास देश के 72 शहरों में 160 जगहों पर 675 स्क्रीन हैं। मर्जर के बाद दोनों कंपनियों की स्क्रीन की संख्या बढ़कर 1500 स्क्रीन से अधिक हो जाएंगी।
मर्जर के पीछे का कारण: कोरोना के दौर में पिछले 2 साल के दौरान लॉकडाउन के कारण सिनेमा जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। 2020 में लगभग पूरी साल सिनेमा बंद रहा। वहीं 2021 में भी सिनेमा पूरी क्षमता के साथ नहीं खुले। दूसरी तरफ सिनेमा को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जी 5 जैसे तमाम ओटीटी प्लेयर से कड़ी टक्कर मिल रही थी। जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इसी कारण से दोनों कंपनियों ने मर्जर का ऐलान किया है।
शेयरहोल्डिंग में होगा बदलाव: कंपनी के द्वारा एक्सचेंज को दी सूचना में बताया गया है कि नई कंपनी में पीवीआर के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 10.62 फीसदी होगी जबकि आईनॉक्स के प्रमोटर की 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसके साथ ही बताया गया कि नई कंपनी में बोर्ड का फिर से पुनर्गठन किया जाएगा। बोर्ड बोर्ड में 10 सदस्य होंगे। दोनों प्रमोटरों के परिवार के लिए बोर्ड में दो-दो सीटें होंगी। वहीं नई कंपनी में शेयरधारकों को 10 आईनॉक्स के शेयर के बदले 3 पीवीआर के शेयर दिए जाएंगे।
