Movie Ticket Price Hike: देश की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चैन चलाने वाली कंपनी पीवीआर ने टिकटों के दाम में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। पीवीआर ने सीईओ गौतम दत्ता ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई, लेबर कॉस्ट में इजाफा होने और रिडेवलपमेंट की लागत बढ़ने के कारण टिकटों के दाम में 23 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, दत्ता ने कहा, “कोरोना से पहले हम हर साल टिकटों की कीमत में 5 से 7 फीसदी का इजाफा करते थे, लेकिन पिछले 2.5 सालों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। इस दौरान बिजली की कीमत, किराया और रखरखाव की लागत में काफी बढ़ोतरी हुई हैं।”
दत्ता ने आगे कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी सिनेमाघरों में फिल्म देखने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता रहेगा। हालांकि कंपनी ने अभी प्री- कोविड स्तरों को पार नहीं किया है।
100 से 110 नई स्क्रीन
पीवीआर ने वित्त वर्ष 2022-23 में पूरे देशभर में 100 से 110 स्क्रीन खोलने का फैसला किया है जोकि कोरोना महामारी के कंपनी के औसत 80 से 90 स्क्रीन खोलने से 20 फीसदी ज्यादा है। इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 400 करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है, जिसका बड़ा हिस्सा मौजूदा थिएटर के रिडेवलपमेंट में खर्च किया जाएगा।
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी
कोरोना के बाद पहली बार कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है। वित्त वर्ष2022 -23 की पहली में कंपनी को 53 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 में 748 करोड़ और वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 488 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
आईनॉक्स के साथ होगा पीवीआर मर्जर
इस साल मार्च में देश की दो सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनी आईनॉक्स और पीवीआर ने मर्जर का ऐलान किया था। दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद मिलकर बनने वाली नई कंपनी पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड देश की सबसे बड़ी सिनेमा कंपनी बन जाएगी। मौजूदा समय में पीवीआर के पास देश के 73 शहरों में 181 जगहों पर 871 स्क्रीन हैं जबकि आईनॉक्स के पास देश के 72 शहरों में 160 जगहों पर 675 स्क्रीन हैं। मर्जर के बाद दोनों कंपनियों की स्क्रीन की संख्या बढ़कर 1500 स्क्रीन से अधिक हो जाएंगी।