नरेंद्र मोदी सरकार की दो ऐसी स्कीम हैं जिससे जुड़कर आप 4 लाख रुपये तक का बीमा ले सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि आपको सालाना प्रीमियम कुल 342 रुपये देने होंगे।

दरअसल, अपने पहले कार्यकाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) नाम से दो स्कीम चलाई थी। इन दोनों ही स्कीम की सस्ती प्रीमियम है। जीवन ज्योति बीमा के लिए 330 रुपये और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के लिए 12 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा। इस प्रीमियम के एवज में कुल 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा स्कीम में 18 से 50 साल तक की उम्र के लोग जुड़ सकते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के दायरे में 70 साल की उम्र तक के लोग आते हैं। आपको यहां बता दें कि ये दोनों ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है। हालांकि, ये बीमा सालभर के लिए ही होता है। हर साल की 31 मई तक स्कीम को रिन्यू कराना पड़ता है।

साल में बीमा किसी भी तारीख को खरीदी गई हो, वो 31 मई तक के लिए ही वैलिड होता है। अगर 31 मई के बाद आप स्कीम से जुड़ते हैं तो अगले साल इसी तारीख तक स्कीम वैध है। स्कीम से जुड़ने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है। बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द भी किया जा सकता है।

क्या था मकसद: साल 2015 में केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बीमा कवरेज देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) स्कीम की शुरुआत की थी। यही वजह है कि​ बीमा का प्रीमियम भी बेहद कम रखा गया। हालांकि, अब ये स्कीम हर वर्ग के लिए उपलब्ध है। देश के लगभग सभी निजी और सरकारी बैंक ग्राहकों को स्कीम से जुड़ने का मौका दे रही हैं। अगर आप नेटबैंकिंग यूज करते हैं तो घर बैठे स्कीम से जुड़ सकते हैं। वहीं, बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर भी स्कीम का हिस्सा बना जा सकता है।