देश भर के डाकघर जल्द पेंशनभोगियों को अपने खातों को आधार संख्या से जोड़ने में मदद करेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों को तेजी से आधार नंबर जारी करने के लिए कदम उठा रही है। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने पिछले सप्ताह पेंशनभोगी संघों के साथ पिछले सप्ताह हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक में यह फैसला किया।

बैठक के मिनट्स के अनुसार केंद्र सरकार के पेंशनभोगी संघ, जयपुर ने इस बात का उल्लेख किया कि डाकघरों से अपनी पेंशन निकालने वाले लोगों के खाते अभी तक आधार नंबर के साथ जुड़ नहीं पाए हैं, क्योंकि डाकघरों में इस तरह की सुविधाओं का अभाव है।

संघों को यह भरोसा दिलाया गया कि मंत्रालय इस मुद्दे पर डाक विभाग के साथ अलग से बातचीत करेगा। बैठक में यह बात उभरकर आई कि ज्यादातर मामलों में खातों को आधार नंबर से जोड़ना इसलिए संभव नहीं है क्योंकि पूर्वोत्तर क्षेत्र में लोगों के पास आधार कार्ड नहीं हैं।

इसके बाद फैसला किया गया कि भारत के महापंजीयक को इस बात की सूचना दी जाएगी कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में पंजीकरण की प्रक्रिया तेज की जाए। देशभर में केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की संख्या 58 लाख है।