डाक विभाग (भारतीय डाक) और भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के ग्राहकों के लिए एक खास ऐप Dakpay आया है। इस ऐप को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने लॉन्च किया है।
क्या है खास: Dakpay देशभर में भारतीय डाक और आईपीपीबी द्वारा डाक नेटवर्क के जरिये प्रदान की जाने वाली डिजिटल वित्त और बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएगा। डाकपे कई तरह की सेवाओं यानी पैसा भेजने, क्यूआर कोड को स्कैन करने सेवाओं के लिए और दुकानों पर डिजिटल तरीके से भुगतान करने में मदद करेगा। इसके अलावा यह ग्राहकों को देश में किसी भी बैंक के साथ इंटरऑपरेबल (एक-दूसरे पर परिचालन योग्य) बैंकिंग सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा।
डाक सचिव और आईपीपीबी बोर्ड के चेयरमैन प्रदिप्ता कुमार बिसोई ने कहा कि डाकपे एक सुगम भुगतान समाधान पेश करता है। इसके जरिये गाहक सभी बैंकिंग और भुगतान उत्पाद और सेवाएं ऐप के जरिये या डाकिये की सहायता से हासिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस सीमा बढ़ा दी गई है। अब पोस्ट ऑफिस के बचत खाताधारकों को अपने खातों में न्यूनतम 500 रुपये का बैलेंस रखना होगा, वर्ना 100 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। वहीं, अकाउंट बंद भी हो सकता है। ये नया नियम 12 दिसंबर से प्रभावी हो गया है।