क्या आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है? यदि हां तो आपके सालाना 6,000 रुपये की रकम पाने के लिए एक काम और करना होगा। आपको इस स्कीम के तहत रकम हासिल करने के लिए अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना होगा। इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च, 2020 है। हालांकि यह डेडलाइन असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के किसानों के लिए ही है।
इनके अलावा देश के अन्य राज्यों औऱ केंद्र शासित प्रदेशों के किसानों के लिए आधार से बैंक खाते को लिंक कराने की तारीख 1 दिसंबर, 2019 थी। इसलिए यदि आप असम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निवासी हैं तो फिर स्कीम का फायदा उठाने के लिए जल्द ही बैंक खाते को आधार से लिंक कराएं क्योंकि अब इसके लिए महज 12 दिनों का ही वक्त बचा है।
देश भर में केंद्र सरकार ने 14 करोड़ किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा किसानों ने इस स्कीम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 8 करोड़ 74 लाख लोगों को पहली किस्त के तहत 2,000 रुपये की रकम मिल चुकी है। इसके अलावा 7 करोड़ 80 लाख किसानों को दूसरी किस्त मिल चुकी है।
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में अब तक 7,91,245 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीन किस्ते मिल चुकी हैं। दूसरे चरण में 5,75,202 किसानों को पहली किस्त मिल चुकी है। इसी तरह असम की बात की जाए तो 19,97,844 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत तीन किस्ते मिल चुकी हैं। इसके अलावा दूसरे राउंड के तहत 9, 53,609 किसानों को दूसरे राउंड में पहली किस्त मिल चुकी है।
देश भर के किसानों की बात की जाए तो अब तक 14.5 करोड़ किसान परिवारों में से 6.44 करोड़ परिवारों को ही तीसरी किस्त मिली है। दरअसल इतने कम परिवारों को ही तीसरी किस्त मिल पाने की वजह डॉक्युमेंट्स और आधार कार्ड का वेरिफिकेशन न हो पाना है। ऐसे में जिन किसानों की किस्त आनी बंद हो गई है, उन्हें अपने बैंक से संपर्क कर आधार कार्ड को खाते से लिंक कराना चाहिए।