PM Awas Yojna: देश के हर शहरी परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए लॉन्च की गई पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 1 करोड़ 3 लाख घर बने हैं या उन पर काम चल रहा है। हालांकि इस योजना के तहत राज्यों का आंकड़ा काफी दिलचस्प है। सबसे अधिक आबादी वाला उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर होने की बजाय दूसरे पर है और आंध्र प्रदेश 20 लाख घरों के साथ पहले नंबर पर है।

पीएम शहरी आवास योजना के तहत यूपी में दिसंबर, 2019 तक कुल 15.54 लाख घर बने हैं। सरकार ने 2022 तक इस स्कीम के लिए 1.12 करोड़ आवास तैयार करने का लक्ष्य रखा था, जिनमें से 1.03 करोड़ तक पहुंचना काबिलेतारीफ कहा जा सकता है। हालांकि राज्यवार आंकड़ों में काफी अंतर दिखता है। आबादी के लिहाज से दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र इस योजना के लाभार्थियों के मामले में तीसरे स्थान पर है।

यही नहीं 11 करोड़ से आबादी के साथ जनसंख्या के मामले में तीसरे नंबर के राज्य बिहार में सिर्फ 3 लाख आवास बने हैं। आबादी के लिहाज से यह आंकड़ा बेहद कम है। मध्य प्रदेश में 7.70 लाख, तमिलनाडु में 7.36 लाख और गुजरात में 6.25 लाख आवास बने हैं। सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा गोवा का है, जहां पीएम शहरी आवास योजना के तहत सिर्फ 100 घर ही बने हैं।

आदिवासी राज्य छत्तीसगढ़ में 2.55 लाख, झारखंड में 1.98 लाख और पश्चिम बंगाल में 4.09 लाख आवास बने हैं। केरल में 1.26 लाख और हरियाणा में 2.67 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है। तेलंगाना में 2.15 लाख, राजस्थान में 1.99 लाख, ओडिशा में 1.42 लाख और पंजाब में 80 हजार मकान इस योजना के तहत तैयार हुए हैं। राजधानी दिल्ली में 16,352 आवास बने हैं।

अब यदि पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों की बात की जाए तो 96,989 घरों के साथ असम पहले नंबर पर है। त्रिपुरा में 82,011 आवास तैयार हुए हैं, जबकि जम्मू कश्मीर में 46,497 आवास बने हैं। हिमाचल प्रदेश में 9,939 और उत्तराखंड में 39,575 घर बनाए गए हैं।