पीरामल फार्मा को शेयर मार्केट के स्टॉक एक्सचेंज के तहत लिस्ट कर दिया गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE के तहत इसे 201.80 रुपये प्रति शेयर प्राइज पर पेश किया गया तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE के तहत इसे 200 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया है। हालांकि शेयर मार्केट में एंट्री के बाद 10.30 बजे इसके शेयर 5 प्रतिशत गिरकर 191.75 प्रति शेयर के निचले स्तर आ चुके हैं, जबकि एनएसई पर इसका इंट्रा-डे लो 191.35 रुपये पर था।
कंपनी का मार्केट कैपिटल 23,500 करोड़ रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीरामल फार्मा के शेयर होल्डरों को शेयर खरीदने पर पीरामल इंटरप्राइजेज की ओर से PEL में प्रत्येक शेयर पर चार और शेयर एलॉट किया गया है। वहीं पीरामल फार्मा के प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये तय किया गया है।
गौरतलब है कि इस साल 12 अगस्त को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की ओर से पीरामल इंटरप्राइजेज के फार्मा के डीमर्जर और कंपनी के कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के सरलीकरण की मंजूरी दी थी। वहीं कंपनी की ओर से पिछले साल अक्टूबर में ही अलग करने को लेकर ही हरी झंडी दिखा दी गई थी।
फार्मा बिजनेस के लिए फंड जुटाने के बाद कंपनी अपने सभी फार्मा व्यवसायों में व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से निवेश कर रही है। कंपनी के सभी प्रमुख व्यवसायों के पास अपने विकास के लिए योजना है। कंपनी को उम्मीद है कि लॉन्ग टर्म में यह अच्छा ग्रोथ देगी। कंपनी का कहना है कि 15 प्रतिशत CAGR रेवेन्यू ग्रोथ सभी बिजनेस के लिए होगा।
एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, पीरामल फार्मा एक अलग बिजनेस मॉडल है, जिसमें अनुबंध विकास और विनिर्माण CDMO; FY22 बिक्री का 59 प्रतिशत, जटिल अस्पताल जेनरिक CHG; FY22 बिक्री का 30 प्रतिशत और भारत उपभोक्ता उत्पाद ICH; FY22 बिक्री का 11 प्रतिशत शामिल हैं। एक्सपर्ट का अनुमान है कि कंपनी का CDMO रेवेन्यू रिकॉर्ड 2024 तक 10 प्रतिशत CAGR, CHG रेवेन्यू CAGR 12 फीसदी और ICH रेवेन्यू CAGR 22 फीसदी होगा। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट 210 रुपये प्रति शेयर दिया है।