Physics Wallah Layoff: Edtech कंपनी PhysicsWallah ने 120 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि 10 इन लोगों को परफॉर्मेंस रिव्यू प्रोसेस के बाद कंपनी से निकाला गया है। PhysicsWallah ने जानकारी दी कि कुल वर्कफोर्स के 0.8 प्रतिशत पर परफॉर्मेंस के आधार पर किए गए रिव्यू प्रोसेस का असर पड़ेगा। बता दें कि फिलहाल कंपनी में कुल 12000 कर्मचारी हैं।

गौर करने वाली बात है कि करीब एक साल पहले ही PhysicsWallah यूनिकॉर्न बनी और WestBridge Capital व GSV Ventures जैसे निवेशकों से इसे 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली। Entracker ने नौकरियों में कटौती की इस जानकारी को सबसे पहले सार्वजनिक किया। फिजिक्सवाला की तरफ से सफाई दी गई है कि यह फैसला खर्चों में कटौती करने के चलते लिया गया है।

एनट्रैकर की रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉन्टेन्ट, ऑपरेशन और कुछ दूसरे डिपार्टमेंट से लोगों की छंटनी की गई है। इन कर्मचारियों से बिना किसी ‘मजबूत कारण’ के रैंडम मीटिंग्स में जाने को कहा गया था।

हाई-परफॉर्मिंग टीम क्रिएट करना है लक्ष्य

PhysicsWallah में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर सतीश खेंगड़े ने कहा कि कंपनी नियमित तौर पर मिड-टर्म और एंड-टर्म परफॉर्मेंस रिव्यू कंडक्ट करती है। 70 से 120 लोगों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि कंपनी अगली दो तिमाही के भीतर 1100 नए कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना बना रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता एक हाई-पफॉर्मिंग टीम क्रिएट करना है। अगले छह महीनों में कंपनी का इरादा 1000 कर्मचारियों को नौकरी पर रखने का है ताकि ग्रोथ हासिल की जा सके। HR ऑफिस का कहना है कि कंपनी अपने मौजूदा कर्मचारियों की वैल्यू करती है और एजुकेशन टेक्नोलॉजी के भविष्य को बेहतर बनाने में उनके अहम रोल को स्वीकारती है।

बता दें कि एडटेक यूनिकॉर्न की शुरुआत 2020 में अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने की थी।

गौर करने वाली बात है कि पिछले कुछ साल से अब तक कई एडटेक कंपनियों ने 10000 से ज्यादा कर्मचारियों को कॉस्ट -कटिंग का हवाला देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है। इनमें Byju’s, Unacademy, Vedantu, Cuemath और Teachmint आदि शामिल हैं।