Petrol Price Today, Diesel Price Rate Today in India, Delhi, Noida, Mumbai, Bangalore, Lucknow, UP, Chennai, Kanpur: पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इनकी कीमत में रोजाना कुछ पैसे का इजाफा हो जाता है। 22 मई को लगातार नौंवे दिन तेल की कीमतों में इजाफा हुआ। मोदी राज में इसका रिकॉर्ड टूट गया कि लगातार नौंवे दिन तेल के दाम बढ़े हैं। तेल कंपनियां आज (22 मई) दिन में 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं। फिलहाल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ऑयल कंपनियों के सीएमडी के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक टल गई। अब यह बैठक बुधवार को होगी। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.87 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में 79.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपए है। चेन्नई में पेट्रोल 79.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की कीमत की बात करें तो दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 68.08 रुपए है। कोलकाता में 70.63 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 72.48 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 71.87 रुपए प्रति लीटर है।

सरकार तेल की कीमतों  में कुछ राहत दे सकती है। ऑयल मिनिस्टर ने इसके संकेत दिए हैं। सरकार तेल की कीमतों में 2.50 और 2.35 रुपए की कटौती कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। राज्य को भी वैट में कटौती करनी चाहिए। यह सीधे राज्य के खाते में जाता है। फ्यूल पर करीब 40 फीसदी तक वैट लगता है। अगर राज्य 5 फीसदी वैट भी कम कर देंगे तो इससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा।

Live Blog

Petrol, Diesel Price Today Live Updates:

Highlights

    16:39 (IST)22 May 2018
    IOC ने एक साल में कमाए 21,346 करोड़ रुपए

    इंडियन ऑयल ने वित्त वर्ष 2017-18 में 21,346 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह कमाई वित्त वर्ष 2016-17 में 19,106 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वित्तीय वर्ष 2017-18 में कंपनी ने 5,06,428 करोड़ रुपए का व्यापा किया। वहीं पिछले साल 2016-17 में यह 4,45,442 करोड़ रुपए था।

    14:48 (IST)22 May 2018
    केंद्र सरकार लेती है इतना टैक्स

    पिछले एक सप्ताह में डीजल की कीमत में 2 रुपए 15 पैसे का इजाफा हो चुका है। वहीं पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल की कीमत में भी 2 रुपए 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपए प्रति लीटर टैक्स लेती है। वहीं एक लीटर डीजल पर केंद्र सरकार 15.33 रुपए का टैक्स वसूलती है।

    13:38 (IST)22 May 2018
    अमेरिका में भी महंगा हुआ तेल

    पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि तेल की कीमतें केवल भारत में ही बढ़ रही हैं। अमेरिका में भी पिछले 3 महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    12:47 (IST)22 May 2018
    30 पैसे बढ़ी कीमत

    दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.87 रुपए है। 21 मई को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 76.57 रुपए थी। इसमें कल के मुकाबले 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।