पेट्रोल के दाम में सोमवार (16 मई) को 83 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दामों में 1.26 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इस महीने यह दूसरी बढ़ोतरी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम मध्यरात्रि से 63.02 रुपए प्रति लीटर होगा जबकि एक लीटर डीजल का दाम 51.67 रुपए होगा।
एक मई को हुई बढ़ोतरी में पेट्रोल के दाम में 1.06 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 2.94 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम हर महीने 1 और 15 तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। यह समीक्षा कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट से प्रभावित होती है।

