पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 85 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। नई दरें रात 12 बजे से लागू होंगी। नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 59.03 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। जबकि डीजल की कीमत 44.17 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

इससे पहले भी 1 जनवरी को पेट्रोल के दाम 63 पैसे प्रति लीटर घटाए गए थे। जबकि डीजल कीमतों में 1.06 रुपए लीटर की कटौती हुई थी। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुये यह ईंधन मूल्यों में इस महीने की चौथी कटौती है। पिछले साल आखिरी बार 16 दिसंबर को भी पेट्रोल के दाम 50 पैसे लीटर और डीजल के 46 पैसे लीटर घटाए गए थे। वहीं एक दिसंबर को पेट्रोल कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।