देश में एक बाद फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गए हैं। आज मंगलवार को देश के अलग – अलग शहरों में पेट्रोल की कीमत में 76 पैसे से लेकर 84 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल के कीमत में 76 पैसे से लेकर 86 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा किया गया है। बढ़ी हुई कीमत के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए और डीजल की कीमत 87.47 रुपए पहुंच गई है। 4 नवंबर के बाद यह पहला मौका है जब देश में पेट्रोल डीजल की कीमत में वृद्धि हुई है जबकि घरेलू सिलेंडर के दाम में 5 महीने के बाद बढ़ोतरी हुई है।

देश के बड़े शहरों में कीमत: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 110.87 रुपए पहुंच गई है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 94.54 रुपए है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.51 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 90.62 रुपए है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.1 रुपए और डीजल की कीमत 92.19 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।

घरेलू सिलेंडर हुआ महंगा: देश में पेट्रोल डीजल के साथ घरेलू सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है। गैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। देश की राजधानी में गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत बढ़कर 949.50 रुपए हो गई है। कोलकाता में घरेलू सिलेंडर के अब आपको 976 रुपए चुकाने होंगे जबकि चेन्नई और लखनऊ में घरेलू सिलेंडर के लिए क्रमश: 965.50 और 987.50 रुपए चुकाने होंगे।

डीजल में की 25 रुपए की वृद्धि: इससे ठीक दो दिन पहले तेल कंपनियों ने थोक विक्रेताओं के लिए डीजल में 25 रुपए की वृद्धि की थी जिसके बाद खुदरा ग्राहकों के लिए भी कीमत बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी।

कच्चे तेल में उछाल: रूस- यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत में पिछले दिनों 40 फीसदी तक का उछाल देखा गया है। 7 मार्च कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी जिसके बाद से थोड़ी नरमी के बाद कच्चे तेल की कीमत लगातार 110 डॉलर प्रति बैरल के पार बनी हुई है।