Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार (29 अगस्त, 2022) को पेट्रोल- डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। यह 100 वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नए रेट के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। आखिरी बार पेट्रोल- डीजल की कीमत में बदलाव केंद्र सरकार की ओर से 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद हुआ था।

वहीं, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए है और 94.28 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर है और डीजल 92.75 रुपए प्रति लीटर पर है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए पर बिक रहा है।

29 अगस्त,2022 को आपके शहर में पेट्रोल- डीजल की कीमत (Petrol- Diesel Price In Your City)

  • मुंबई: पेट्रोल : 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 94.27 रुपए प्रति लीटर
  • दिल्ली: पेट्रोल : 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 89.62 रुपए प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल : 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 94.24 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 92.76 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपए प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपए प्रति लीटर
  • नोएडा: पेट्रोल: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.96 रुपए प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 90.05 रुपए प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 84.26 रुपए प्रति लीटर

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले ओपेक+ देशों की ओर से कच्चे की आपूर्ति घटाने की आशंका के चलते वैश्विक बाजार में एक बार फिर कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड 100.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।