कच्चे तेल में गिरावट का भले ही ग्राहकों को कोई फायदा न मिला हो, लेकिन अब लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में 0.58 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल के रेट में 0.52 पैसे का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 71.17 रुपये में मिल रहा है।
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 72.46 रुपये लीटर से बढ़कर 73 रुपये हो गई है। इसके अलावा डीजल का रेट अब 70.59 रुपये से बढ़कर 71.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 14 मार्च को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर 3 रुपये की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद से कीमतें स्थिर बनी हुई थीं, जिनमें अब इजाफा होना शुरू हुआ है।
भारत अपने तेल की जरूरत का 85 फीसदी हिस्सा आयात करता है। पहले इन उत्पादों पर सरकार की ओर से कुछ सब्सिडी दी जाती थी, लेकिन जून 2017 में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने का फैसला लिया था। इसके साथ ही डीजल और पेट्रोल की कीमतों की प्रति दिन समीक्षा किए जाने भी फैसला लिया गया था।
14 मार्च के बाद ग्राहकों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चा तेल बेहद सस्ता होने के चलते सरकार ने उस कीमत पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया था। पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये का इजाफा हुआ है। हालांकि इस इजाफे का ग्राहकों पर कोई असर नहीं हुआ, लेकिन सरकार को जरूर इस इजाफे से बड़ी कमाई होनी शुरू हुई है। इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क बढ़कर 32.98 रुपये लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया।