देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे से 25 पैसे प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है। वहीं डीजल के दाम में 12 पैसे से 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद चेन्‍नई में डीजल की कीमत 92 रुपए के पार चली गई है। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो मार्केट खुल रहा है। डिमांड में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से साल के सेकंड हाफ में क्रूड ऑयल के दाम 80 डॉलरी प्रति बैरल पर पहुंचने के आसार हैं।

पेट्रोल हुआ महंगा : आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे से लेकर 25 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल के दाम 96.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता और मुंबई में यही इजाफा 24 पैसे प्रति लीटर का देखने को मिला है। दोनों महानगरों में फ्रेश प्राइस क्रमश: 96.58 रुपए और 102.82 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं। वहीं चेन्‍नर्इ में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दाम 97.91 रुपए हो चुके हैं।

डीजल की कीमत में भी बढ़ोतरी : आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्‍ली और कोलकाता में 13 पैसै प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 87.41 रुपए और 90.25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और चेन्‍नई में 12 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम 94.84 रुपए और 92.04 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

जून में बढ़ी क‍ितनी महंगाई : मौजूदा महीना जून में भी आम लोगों के लिए भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। 16 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 9 दिन इजाफा देखने को मिल चुका है। इस दौरान फ्यूल प्राइस में करीब 2.50 प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है। पहले देश की राजधानी की करें तो जून में पेट्रोल 2.43 रुपए और डीजल 2.26 रुपए महंगा हो चुका है। जबक‍ि कोलकाता में पेट्रोल 2.33 और डीजल 2.15 महंगा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 2.35 रुपए और डीजल में 2.39 रुपए प्रत‍ि लीटर की महंगाई बढ़ी है। जबक‍ि चेन्‍नई में पेट्रोल 2.15 पैसे और डीजल 2.14 रुपए प्रत‍ि लीटर का इजाफा हो चुका है।



हैदराबाद में पेट्रोल 100 रुपए के पार : देश के बाकी शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल की कीमत 93.98 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर हो गई है। गाजियाबाद में पेट्रोल 93.79 और डीजल 87.71 रुपए प्रति लीटर पर है। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 93.88 रुपए और डीजल 87.81 रुपए प्रति लीटर पर हैं। हैदराबाद में पेट्रोल शतक लगाते हुए 100.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबक‍ि डीजल की कीमत 95.28 रुपए प्रति लीटर पर है। बेंगलूरू में पेट्रोल की कीमत 99.89 रुपए और डीजल 92.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। गुजरात के अहमदाबाद में डीजल के दाम पेट्रोल से ज्‍यादा हैं। यहां पर पेट्रोल की कीमत 93.58 रुपए है। वहीं डीजल की कीमत 94.12 रुपए प्रति लीटर हो गई है।