आख‍िरकार निवेशकों के ज‍िस आईपीओ के लिस्‍ट होने का इंतजार था वो आज खुला ही नहीं बल्‍कि नि‍वेशकों को मालामाल भी कर रहा है। कुछ ही मिनटों में जोमाटो ने आम निवेशकों के 56 हजार रुपए के निवेश को 1 लाख रुपए से ज्‍यादा बना दिया। आंकडों पर बात करें तो जोमाटो का आईपीओ 50 फीसदी के प्रीम‍ियम पर ओपन हुआ था।

आपको बता दें क‍ि जोमाटो आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपए के बीच का था। एक लॉट साइज में 195 शेयर है। कम से कम एक लॉट में निवेश करना अनिवार्य है। जिसका इंतजार निवेशकों को काफी दिनों से हो रहा था। यह इस साल का अब तक सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। जिसका मार्केट कैप 95 हजार करोड़ रुपए पहुंच चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर जोमाटो का शेयर आपको अब तक कितनी कमाई करा चुका है।

56 हजार के बना दिए एक लाख रुपए से ज्‍यादा : आईपीओ का बैंड प्राइज 72-76 रुपए के बीच था। वहीं एक लॉट साइज में 195 शेयर है। यानी अगर किसी ने 4 लॉट यानी 780 शेयर खरीदें होंगे तो उसकी कीमत 72 रुपए प्रति शेयर 56160 रुपए बन रही है। जबकि आज कंपनी का शेयर 138 रुपए के लेवल पर पहुंचा। यानी 95 फीसदी के प्रीमियम पर आ गया। यानी उन शेयरों की वैल्‍यू 1,07,640 रुपए हो चुका है। यानी निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 51480 रुपए का फायदा हो चुका है।

आखिर कितने पर हुई थी लिस्टिंग : अगर बात शेयर की लिस्टिंग की करें तो कंपनी 115 रुपए यानी 50 फीसदी से ज्‍यादा के प्रीम‍ियम के साथ हुई थी। जो कारोबारी सत्र के दौरान 114 रुपए के निचले स्‍तर पर भी गया। वहीं 138 रुपए के साथ ऑल टाइम पर भी गया है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयर का प्राइस 128.30 रुपए यानी करीब 63 फीसदी के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहा है।

कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार : वहीं दूसरी ओर कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार जब कंपनी का शेयर 128 रुपए था तो कंपनी का मार्केट कैप 1,00,375 करोड़ रुपए पर आ गया था। जानकारों की मानें तो जोमाटो का आईपीओ अभी और आगे बढ़ेगा। इसकी ग्रोथ बीते कुछ सालों में काफी अच्‍छी देखने को मिली है। इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को भी काफी फायदा होगा।