देश की जनता खास मिड‍िल क्‍लास को आज भी पब्लि‍क प्रोविडेंट फंड पर काफी भरोसा है। इसका कारण भी है और वो यह है कि इस ब्‍याज काफी अच्‍छा मिलता है। साथ ही टैक्‍स पर भी छूट मिलती है। इस योजना में आप रोज 34 रुपए यानी महीने के 1000 रुपए बचाकर 26 लाख रुपए का जमा कर सकते हैं। इसलिए भी पीपीएफ लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कम निवेश के बावजूद रि‍टर्न काफी अच्‍छा है।

आपको बता दें क‍ि पीपीएफ अकाउंट 15 साल में मैच्‍योर होता है। उसके बाद निवेशक अपना पूरा रुपया निकाल सकता है। अगर वो उसे चालू रखना चाहता है तो 5-5 साल के लिए फि‍र से आगे बढ़ा सकते हैं। इस दौरान आप उसमें महीने में निवेश करने के अलावा निवेश नहीं भी करेंगे तो चलेगा। अगर आप निवेश नहीं करते हैं तो आपको इस सेविंग अकाउंट का ब्‍याज मिलेगा ना कि पीपीएफ का ब्‍याज। मौजूदा समय में 7.1 फीसदी ब्‍याज पीपीएफ पर मिल रहा है।

आप हर महीने 1000 रुपए के निवेश को 26 लाख रुपए के फंड के में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखने की काफी जरुरत है। अगर आपकी उम्र 20 साल है तो निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इसे आप 60 की उम्र तक चला सकते हैं। आपको पहले 15 सालों के लिए 1000 रुपए का निवेश करना होगा। उसके बादी आप 5-5 साल के लिए इस निवेश को और बढ़ा दीजिए।

कितने साल पर कितनी होगी रकम : – पहले 15 साल में हर महीने 1000 रुपए के निवेश पर आप 1.80 लाख रुपए जमा कर पाएंगे। 7.1फीसदी ब्‍याज के साथ आपको 3.25 लाख रुपए मिलेंगे।
– अगर आप निवेश की सीमा को 5 साल बढ़ाते हैं तो 1000 रुपए निवेश के हिसाब आपकी रकम 3.25 लाख से 5.32 लाख रुपए हो जाएगी।
– अगले 5 साल तक निवेश को और आगे बढ़ाया जाता है तो पीपीएफ का रुपया बढ़कर 8.24 लाख रुपए हो जाएगा।
– अगर आप तीसरी बार 5 साल के लिए और निवेश को आगे बढ़ाते हैं तो निवेश की अवधि‍ 30 साल की हो जाएगी और आपका पीपीएफ का रुपया 12.36 लाख रुपए हो जाएगा।
– अगर आपका निवेश 35साल का हो जाता है तो 1000 रुपए के निवेश पर आपका पीपीएफ अकाउंट का रुपया बढ़कर 18.15 लाख रुपए हो जाएगा।
– वहीं आपका निवेश 40 साल यानी और पांच साल के लिए और बढ़ा देते हैं तो आपको 60 साल की उम्र में 26.32 लाख रुपए मिल जाएंगे।