निवेश के लिए हम अक्सर ऐसे विकल्पों की तलाश में रहते हैं जो कम जोखिम के साथ एक सीमित समय में अच्छा रिटर्न दे सकें। आज हम आपको एक ऐसे ही विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके बेहद कम जोखिम के साथ आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें शेयर बाजार की तरह निवेशित रकम घटने की भी आशंका नहीं रहती है। हम बात कर रहे हैं पुरानी वाइन की बोतलों में निवेश करने की करने कीं। यह तरीका पश्चिमी देशों में लंबे समय से काफी प्रचलित है।

वाइन जितनी पुरानी होती है उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती जाती है। इस कारण कई लोग वाइन को एक संपत्ति के रूप में मानते हैं और पुरानी वाइन की बोतलों को खरीदार मिलने पर अधिक कीमत पर बेच देते है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक वाइन निवेशक आम तौर पर हर साल 10-15 फीसदी का रिटर्न कमा लेता है, लेकिन देखा गया कि कुछ दुर्लभ बोतलों उसे एक साल में 200 फीसदी तक का भी रिटर्न भी मिल सकता है। वाइन में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें जोखिम न के बराबर होता है। हानि अधिकतर मामलों में बोतल टूटने के कारण ही होती है।

दुनिया भर में पुरानी शराब की कीमत बताने वाले सूचकांक लिव-एक्स 1000 के मुताबिक, अमेरिका में 2008 की मंदी में एसएंडपी 500 38.5 प्रतिशत गिर गया जबकि वाइन के लिए लिव-एक्स 1000 केवल 0.6 प्रतिशत गिर गया। वहीं, जब मार्च 2020 में महामारी शुरू हुई, तो एसएंडपी 500 25 फीसदी गिर गया जबकि लिव-एक्स 1000 एक्सचेंज केवल 4 फीसदी गिर गया। 

निवेश करते समय इन बातों का ध्यान रखें: एक वाइन को निवेश करते समय कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। केवल उन्हीं बोतलों को खरीदना चाहिए, जिनकी मांग बाजार में हो। वाइन को नीलामी या फिर किसी पुरानी वाइन कलेक्टर को बेच सकते हैं। वाइन जितनी ज्यादा पुरानी होगी, उसके खरीदार भी उतने ही ज्यादा होंगे। इसके साथ ही वाइन एक अच्छे वाइनमेकर की भी होनी चाहिए। परंपरागत तौर पर निवेशक इटली में बोर्डो क्षेत्र, बरगंडी, रोन वैली और टस्कनी को अत्यधिक प्रतिष्ठित वाइनमेकर मानते हैं।