बीते एक महीने में कई बैंकों ने होम लोन पर कई तरह ऑफर दिए हैं। सभी बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कमी की है। साथ ही प्रोसेसिंग फीस को कम किया है या फिर पूरी जरह से माफ किया है। प्रोसेसिंग फीस में राहत मिलने से शुरूआती दौर में काफी मदद मिलती है साथ राहत भी मिलती है। इस तरह से आपकी होम लोन की एक किस्त की बचत हो सकती है। ऐसे में प्रोसेसिंग फीस को आप बैंकों से बात कर कम भी करा सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में कौन सा बैंक आपको होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में कितना शुल्क वसूल रहे हैं।
कौन सा बैंक कितना ले रहा है चार्ज
- कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में अधिकतम 2% + जीएसटी और किसी भी अन्य वैधानिक शुल्क के साथ-साथ डॉक्युमेंट चार्ज 10,000/- रुपए तक लेता है।
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में 10,000 रुपए तक चार्ज करता है (जोखिम प्रोफाइल के आधार पर अतिरिक्त प्रीमियम लिया जाता है)।
- पंजाब एंड सिंध बैंक प्रोसेसिंग फीस और इंसपेक्शन चार्ज में पूरी तरह से छूट दे रहा है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा प्रासेसिंग फीस लोन का 0.25 फीसदी से 0.50 फीसदी है। वर्ना न्यूनतम 8500 रुपए और अधिकतम 25 हजार रुपए है। 31 दिसंबर तक बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह से माफ किया हुआ है।
- आईसीआईसीआई बैंक 0.50 फीसदी से 2 फीसदी की सीमा में प्रोसेसिंग फीस, जो न्यूनतम 1,500 रुपए के अधीन है।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क लेता है और मैक्सिमम 15 हजार रुपए है।
- एसबीआई 0.40 फीसदी और जीएसटी प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है। न्यूनतम 10,000 रुपए और अधिकतम 30,000 रुपए प्लस जीएसटी है।
- इंडियन बैंक लोन अमाउंट का 0.230 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है, जिसकी अधिकतम राशि 20,470 रुपए है।
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क लेता है, जो अधिकतम 20,000 रुपए है।
- बैंक ऑफ इंडिया 0.25 फीसदी लोन का प्रोसेसिंग फीस लेता है जोकि न्यूनतम 1,500 रुपए और अधिकतम 20,000 रुपए है।
- एक्सिस बैंक न्यूनतम 10,000 रुपए के अधीन लोन अमाउंट का 1 फीसदी चार्ज लेता है।
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी अधिकतम 25,000 रुपए प्रोसेसिंग शुल्क लेता है
- केनरा बैंक 0.50 फीसदी शुल्क लेता है जोकि न्यूनतम 1,500 रुपए और अधिकतम 10,000 रुपए है।
- आईडीबीआई बैंक न्यूनतम 2,500 रुपए और अधिकतम 15,000 रुपए (साथ ही जीएसटी) का प्रोसेसिंग फीस लेता है।
- पीएनबी 0.35 फीसदी प्रोसेसिंग फीस लेता है, न्यूनतम 2,500 रुपए और अधिकतम 15,000 रुपए शामिल हैं, वहीं डॉक्युमेंट चार्ज 1,350 रुपए लेता है।
- इंडियन ओवरसीज बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में 0.50 फीसदी है जो अधिकतम 25,000 रुपए है।
- यूको बैंक लोन अमाउंट का का 0.5 फीसदी, न्यूनतम 1500 रुपए और अधिकतम 15,000 रुपये लेता है।
- करूर वैश्य बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में न्यूनतम 2,500 रुपए और अधिकतम 7,500 रुपए प्लस जीएसटी लेता है।
- साउथ इंडियन बैंक लोन अमाउंट का 0.40 फीसदी चार्ज करता है।
- जम्मू-कश्मीर बैंक 0.25 फीसदी और न्यूनतम 5,000 रुपए और अधिकतम 25,000 रुपए लेता है।
- कर्नाटक बैंक न्यूनतम 500 रुपए के साथ 1 फीसदी शुल्क लेता है।
- फेडरल बैंक लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लेता है या न्यूनतम 10 हजार रुपए और और अधिकतम 45 हजार रुपए लेता है।
- धनलक्ष्मी बैंक लोन अमाउंट का 1.25 प्रतिशत वसूल करता है।
- डीसीबी बैंक लोन अमाउंट का 2 फीसदी तक शुल्क लेता है और न्यूनतम 5,000 रुपए है।
- यस बैंक 2 फीसदी या 10,000 रुपये जो भी अधिक हो चार्ज करता है।
कई बैंकों ने ब्याज दरों को किया है कम
हाल ही में कई बैंकों ने ब्याज दरों में कटौती की है। कोटक महिंद्रा बैंक, बैक ऑफ बड़ौदा और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सैलरीड लोगों के लिए होम लोन की ब्याज दर न्यूनतम 6.50 फीसदी तक लेकर आ गए हैं। जबकि अधितम ब्याज दरें 9 फीसदी से कम है। यस बैंक अधिकतम ब्याज दर 8.95 फीसदी हैं। जबकि डीसीबी बैंक की होम लोन की अधिकतम और मिनिमम ब्याज दरें 8 फीसदी से ज्यादा हैं।