उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ए‍क बार फ‍िर से सत्‍ता में आने का प्रयास कर रहे हैं। अगले साल चुनाव होने वाले हैं। यूपी में अभी से इसका असर दिखना शुरू हो गया है। खैर बीते चार सालों में योगी ने यूपी में कई तरह के बदलाव किए हैं। नौकर‍ियां बढाने के लिए कई विदेशी कंपन‍ियों को प्रदेश में आमंत्रि‍त किया है। ताकि आम लोगों की कमाई हो सके और उसमें बढोतरी भी है। क्‍या आपको पता है कि सैलरी से अलग योगी आदित्‍यनाथ किस तरह से कमाई करते हैं। जब हमने उनके चुनाव आयोग दिए एफिडेवि‍ट को देखा तो उन्‍होंने सरकारी स्‍कीम में ही निवेश किया हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं।

सरकारी योजनाओं में किया है निवेश : योगी आदित्‍यनाथ ने अपनी कमाई के लिए पोस्‍ट ऑफ‍िस, एनएसएस आदि जैसी सरकारी योजनाओं में निवेश किया हुआ है। दिल्‍ली स्थित‍ संसद मार्ग के पोस्‍ट ऑफ‍ि‍स में उन्‍होंने 22.57 लाख रुपए पीएफ अकाउंट में निवेश किया हुआ है। वहीं गोरखपुर के पोस्‍ट ऑफ‍िस 3000 रुपए, 45 हजार रुपए और 20000 रुपए का निवेश अलग से है। यानी उन्‍होंने 23,25,261 रुपए कुल निवेश किया हुआ है।

शेयर्स और बांड में नहीं किया हुआ निवेश : योगी आदित्‍यनाथ की ओर से किसी बांड, किसी शेयर या डिबेंचर में निवेश नहीं किया हुआ है। जबकि उनके पास 20 हजार रुपए की गोल्‍ड ईयरिंग है। वहीं 26 हजार रुपए की गोल्‍ड ही चेन है, जिसमें उन्‍होंने रुद्राक्ष डाला हुआ है। यह सब जानकारी उन्‍होंने 2017 में यूपी विधान परिषद का सदस्‍य बनने के लिए चुनाव आयोग को दी थी।

कितनी है कुल संपत्‍त‍ि : चुनाव आयोग दिए एफ‍िडेविट के अनुसार उनके पास कुल संपत्‍त‍ि करीब 96 लाख रुपए की है। वैसे उनके 10 सेविंग अकाउंट भी है। वो भी स‍िर्फ सरकारी बैंकों में ही है। उनके यह अकाउंट एसबीआई और पीएनबी में ही है। खास बात तो ये है कि उनके 10 में 9 अकाउंट में 1 लाख रुपए से ज्‍यादा जमा है। जबकि एसबीआई की गोरखपुर ब्रांच में 6857 रुपए ही जमा है।