FD Rates For Senior Citizen: अगर आप वरिष्ठ नागरिक है और बैंक एफडी करने का मन बना रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आरबीआई की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद से सरकारी के साथ- साथ गैर सरकारी बैंक एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दर में इजाफा कर रहे हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (USFB) ने 20 अगस्त 2022 से अपने नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। बैंक 2-3 साल और 3- 5 साल की अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी पर 7.1% तक की ब्याज दे रहा है।

बता दें, नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट उन एफडी को कहा जाता है, जिसे जमाकर्ता अवधि पूरी होने से पहले नहीं निकाल सकते हैं। इस पर ब्याज भी तिमाही आधार पर दिया जाता है और इसकी अवधि 6 महीने या इससे अधिक हो सकती है। उदाहरण के लिए अगर आप नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट अपने बैंक में करते हैं, तो फिर आप अवधि पूरी होने तक अपनी जमा की हुई राशि का निकाल नहीं सकते हैं। बैंक का कहना है कि आपातकाल में निकासी की सुविधा न होने के कारण ये एफडी वरिष्ठ नागरिक नहीं करा सकते हैं।

बैंक की ओर से 6 जुलाई 2022 को जारी ब्याज दर के अनुसार, मौजूदा समय में बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2-3 और 3-5 साल की अवधि के लिए 8.15 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, अगर आप  वरिष्ठ नागरिक नहीं है, तो फिर आपको 2-3 और 3-5 साल तक की अवधि की एफडी कराने पर 7.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

हाल ही में अन्य बैंकों जैसे आईडीबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की ओर से भी एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। आईडीबीआई बैंक निवेशकों को 6.55 फीसदी की अधिकतम ब्याज दे रहा है। वहीं, अगर आप अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के तहत 500 दिन की एफडी कराते हैं, तो  आपको 0.15 यानी 6.70 फीसदी का ब्याज मिलेगा। हालांकि यह ऑफर केवल 30 सितंबर तक के लिए मान्य है। आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को 1-5 साल तक की अवधि के लिए 5.50 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक की अधिकतम ब्याज दे रहा है।