अगर आप एक अच्‍छा मुनाफा पाना चाहते हैं या फिर आप अपने पत्‍नी के नाम से निवेश करना चाहते हैं। जिसमें आपको ज्‍यादा जोखिम न हो और ज्‍यादा फायदा हो तो नेंशन पेंशन स्‍कीम में निवेश बेहतर विकल्‍प हो सकता है। यह स्‍कीम आपको हर महीने एक अच्‍छा पैसा दे सकती है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में पूरी डिटेल और कैसे पा सकते हैं हर महीने 45 हजार के आसपास की रकम।

नेशनल पेंशन स्‍कीम
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति बचत योजना है, जो लोगों को बड़ा राहत देती है। यह योजना लोगों के लिए भविष्‍य सुरक्षित करने के लिए लाई गई है। इस स्‍कीम में आपका पैसा सुरक्षित रहता है। अगर आप अपनी पत्‍नी के नाम पर खाता खुलवाना चाहते हैं तो इस स्‍कीम में आप किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में खोल सकते हैं।

NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा। साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में रेगुलर इनकम भी होगी। इसके साथ ही इसमें हर महीने रकम भी मिलती है। लेकिन यह स्‍कीम 60 साल के बाद पेंशन का लाभ देती है। इसमें निवेश करने वाले आवेदक की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे कर सकते हैं निवेश
NPS अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा किया जा सकता है। इस योजना में आप सिर्फ 1,000 रुपये से खाता खोल सकते हैं। इस स्‍कीम में 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो पांच साल और नेंशनल पेंशन स्‍कीम चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घर-दफ्तर के काम निपटाने को बढ़िया साबित हो सकता है यह e-Scooter: 60Km तक की देता है रेंज, जानें- दाम व फीचर्स

कैसे मिलेगी 45 हजार के आसपास की रकम
अगर 45 हजार के आसपास की रकम आप पाना चाहते हैं तो इस स्‍कीम के तहत आपको हर महीने 5000 रुपये का निवेश 30 साल की उम्र से करना होगा। अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये हो जाएंगे। जिसके बाद मैच्‍योरिटी पर लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे। साथ ही हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन आजीवन मिलती रहेगी।

कितना होगा फायदा
अगर हर महीने 30 साल तक 5000 रुपये जमा की जाती है तो कुल पेंशन फंड 1,11,98,471 रुपये होगा। जिसमें मैच्‍योरिटी पर आपको 44,79,388 रुपये एकमुश्‍त मिलेंगे और हर महीने मंथली पेंशन 44,793 रुपये हर महीने मिलते रहेंगे। हालाकि अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी पर आपका फंड कुल 67,19,083 रुपये होगा।