क्या आप बार-बार विदेश यात्रा करते हैं और उसके लिए ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं यात्रा के साथ आपको फायदे भी कराए, तो यह खबर आपके काम की है. क्रेडिट कार्ड ऐसा लेना एक अच्छा विचार है जो अन्य लाभों के साथ-साथ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लाउंज एक्सेस, फ्लाइट टिकट बुकिंग पर रिवार्ड्स, करेंसी एक्सचेंज के लिए कम शुल्क और होटल बुकिंग पर छूट का लाभ दिला सकता है.
आमतौर सामान्य कार्ड की तुलना में अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक अधिक ज्वाइनिंग और एन्युअल चार्ज लेते हैं. ऐसे में कार्ड लेने से पहले उपलब्ध तमाम विकल्पों के चार्ज और उनकी खूबियों की तुलना आपस में तुलना कर लें और फिर अपनी जरूरत के आधार पर उपयुक्त कार्ड का चयन करें. आपकी सहूलियत के लिए यहां कुछ कार्ड के ज्वाइनिंग-एन्युअल चार्ज व खूबियों के बारे में जानकारी साझा की गई है. इन टॉप 5 क्रेडिट कार्ड की डिटेल जानकर किसी एक को लेने का मन बना सकते हैं.
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड (SBI Elite Credit Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 4,999 रुपये
एन्युअल फीस : 4,999 रुपये
एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो विदेश यात्रियों के लिए कई प्रकार के लाभों के साथ आता है.
इस प्रीमियम कार्ड के जरिए साल में 8 बार घरेलू और 6 बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
एसबीआई एलिट क्रेडिट कार्ड के जरिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर 1.99 फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फी है.
कार्डधारकों को इस कार्ड पर कॉम्प्लिमेंटरी क्लब विस्तारा मेंबरशिप, कॉम्प्लिमेंटरी ट्राइडेंट प्रिविलेज और ट्राइडेंट रेड टियर मेंबरशिप भी मिलती है.
आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड (IDFC First Wealth Credit Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 0
एन्युअल फीस : 0
इस कार्ड की ज्वॉइनिंग और एन्युअल फीस जीरो है यानी यह कार्ड लाइफटाइम फ्री है.
आईडीएफसी फर्स्ट वेल्थ क्रेडिट कार्ड भी कई प्रकार के लाभों के साथ आता है.
इस कार्ड के जरिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर 1.5 फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फी है. साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस और
एयर एक्सीडेंट कवर भी करती है.
इस प्रीमियम कार्ड के जरिए साल में 16 बार घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
इस कार्ड के जरिए विदेश में कैश निकाल सकते हैं.
इस प्रीमियम कार्ड के जरिए कार्डधारकों को वैश्विक स्तर पर 450 से अधिक जगहों पर एयरपोर्ट की फास्ट-ट्रैक इमिग्रेशन सर्विस में रियायत भी मिलती है.
एचडीएफसी डिनर क्लब प्रीविलेज क्रेडिट कार्ड (HDFC Diners Club Privilege Credit Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 2500 रुपये
एन्युअल फीस : 2500 रुपये
अगर इस कार्ड के माध्यम से एक साल में 3 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं तो एनुअल फीस माफ कर दिया जाता है.
एचडीएफसी डिनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड यात्रा और लाइफस्टाइल कैटेगरी के लिए कई तरह के लाभ देता है.
इस प्रीमियम कार्ड के जरिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर 2% फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फी है.
कार्ड के जरिए एक साल में 12 बार 1,000 से अधिक जगहों पर घरेलू और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
अगर शुरूआती 90 दिनों के भीतर खर्च एक लिमिट से अधिक जाता है, तो कार्डधारक को डाइनआउट पासपोर्ट (Dineout Passport), अमेजन प्राइम, एमएमटी ब्लैक (MMT BLACK) और टाइम्स प्राइम की कॉम्प्लिमेंटरी एन्युअल मेंबरशिप भी मिलती है.
इस कार्ड पर यूजर्स स्मार्टबाई (Smartbuy) के जरिए फ्लाइट और होटल टिकट बुकिंग पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पा सकते हैं.
आरबीएल वर्ल्ड सफारी क्रेडिट कार्ड (RBL World Safari Credit Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 3000 रुपये
एन्युअल फीस : 3000 रुपये
इस प्रीमियम कार्ड के जरिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर 0% फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फी है.
अन्य सुविधाओं में यात्रा के लिए हर 100 रुपये के खर्च पर 5 ‘ट्रैवल प्वाइंट’ और अन्य के लिए हर 100 रुपये के खर्च पर 2 ‘ट्रैवल प्वाइंट’ मिलते हैं.
कार्ड के जरिए एक साल में 8 बार घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा प्रायोरिटी पास मेंबरशिप (Priority Pass Membership) के माध्यम से 8 बार इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
एयू बैंक जेनिथप्लस क्रेडिट कार्ड (AU Bank Zenith+ Credit Card)
ज्वॉइनिंग फीस : 4999 रुपये
एन्युअल फीस : 4999 रुपये
अगर इस कार्ड के माध्यम से एक साल में 8 लाख रुपये से अधिक खर्च करते हैं, तो एनुअल फीस माफ कर दिया जाता है.
एयू बैंक जेनिथ+ क्रेडिट कार्ड के जरिए अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन पर 0.99% फीसदी फॉरेक्स मार्कअप फी है.
साथ ही इस पर लक्जरी ब्रांड वाउचर, खास होटल मेंबरशिप, हायर रिवार्ड्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
इस कार्ड पर यूजर को यात्रा, भोजन और अन्य चीजों के लिए हर 100 रुपये के खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट और मर्चेंट कैटेगरी वाले हर 100 रुपये के खर्च पर एक रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते हैं
प्रायोरिटी पास मेंबरशिप (Priority Pass Membership) के माध्यम से इस कार्ड पर हर साल 16 बार इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा कार्ड के जरिए एक साल में 16 बार घरेलू एयरपोर्ट लाउंज का भी एक्सेस मिलता है.