आईपीओ मार्केट को निवेशकों के नजरिए से देखें तो वर्ष 2021 अब तक काफी जबरदस्‍त रहा है। आईपीओ मार्केट ने निवेशकों की जेब भरने और ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक जनवरी से आज शेयर बाजार में 36 आईपीओ लिस्‍ट हो चुके हैं और कंपन‍ियां इनसे 60 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा जुटा चुकी है। जबकि निवेशकों ने इन आईपीओ से 300 फीसदी से ज्‍यादा की कमाई की है।

टूट सकता है 2017 का रिकॉर्ड
अभी साल खत्‍म नहीं हुआ है और देश के सेकंड हाफ में अभी और बड़े आईपीओ आने वाले है। ऐसे में 2017 का आंकड़ा पार होने में कोई परेशानी नहीं होती। 2017 में आईपीओ से कंपनियों ने 75300 करोड़ रुपए जुटाए थे। पेटीएम और बाकी कंपनियों के आने से यह आंकड़ा आसानी से पार हो सकता है। यानी 2021 में नया रिकॉर्ड बनता हुआ दिखाई दे रहा है और निवेशकों को और ज्‍यादा रुपया कमाने में मदद मिलती हुई दिखाई दे रही है। आपको बता दें क‍ि अभी तक 36 में से 30 आईपीओ का रिटर्न जबरदस्‍त देखने को मिला है। 6 आईपीओ का रिटर्न नेगेटिव देखने को मिला है।

बीते पांच सालों में आईपीओ का कैसा रहा प्रदर्शन

  • साल 2016 में 27 कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट से 26,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।
  • साल 2017 में 38 कंपनियों का आईपीओ आया था और उन्होंने प्राइमरी मार्केट से करीब 75,279 करोड़ रुपये जुटाए थे।
  • 2018 में 25 कंपनियों ने 31,730 करोड़ रुपये जुटाए थे।
  • 2019 में 16 कंपनियों ने 12,687 करोड़ रुपए आईपीओ से जमा किए थे।
  • साल 2020 में 16 कंपनियों ने 26,600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
  • इस साल अब तक 36 के कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं और आईपीओ मार्केट से करीब 60300 करोड़ जुटा चुकी हैं। निवेशकों को 300 फीसदी से ज्‍यादा का मुनाफा हो चुका है।

80 फीसदी आईपीओ ने कराई कमाई
इस साल 36 में से 30 कंपनियों यानी 80 फीसदी आईपीओ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 6 आईपीओ का रिटर्न नेगेटिव देखने को मिला है। यानी वो आईपीओ जो लिस्‍ट होने के बाद लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। निवेशकों को इन आईपीओ में रुपया लगाना घाटे का सौदा साबित हुआ है।

इन आईपीओ ने दिया सबसे ज्‍यादा रिटर्न

कंपनी का नाम रिटर्न (फीसदी में )
न्‍यूरेका लिमिटेड 298.76
लक्ष्‍मी ऑर्गेनिक इंडस्‍ट्रीज 184
इजी ट्रिप प्‍लानर्स 148
बार्बिक्‍यू नेशन हॉस्‍पिटैलि‍टी 126
एमटीएआर टेक्‍नोलॉ‍जी 119
स्‍टोव क्राफ्ट लिमिटेड 105
तत्‍व चिंतन फार्मा केमिकल्‍स 104
जीआर इंफ्राप्रोजेक्‍ट्स 92

इन आईपीओ ने पहुंचाया नुकसान

कंपनी का नाम रिटर्न (फीसदी में )
आईआरएफसी -9.81%
ब्रुकफ‍ील्‍ड इंडिया रियल एस्‍टेट – 6%
एक्‍सपैंड सूर्योदय स्‍मॉल फाइनेंस बैंक -47%
कल्‍याण ज्‍वेलर्स इंडिया -28%
विंडलास बायोटेक लिमिटेड -16%
ग्‍लेमार्क लाइफ साइंसेज -1%