शेयर बाजार में कुछ ऐसी भी कंपनियां हैं, जिनका नाम भले ही बड़ा ना हो, लेकिन उन्होंने निवेशकों को रिटर्न देने के मामले में बड़ी–बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। कुछ कंपनियों ने 500 फीसदी तक रिटर्न दिया है। ऐसी ही एक कंपनी है रामको सिस्टम लिमिटेड। जिसने बीते एक साल में बीएसर्ई में करीब 500 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। यानी इस कंपनी ने 5 लाख रुपए के 29 से 30 लाख रुपए बना दिए हैं।
अगर बात आज की करें तो शेयर बाजार में रामको के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर रामको का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 629.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर कारोबारी दिन में 636 रुपए की ऊंचाई पर भी पहुंचा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों कितना मालामाल किया है।
एक साल में करीब 500 फीसदी का रिटर्न : रामको सिस्टम लिमिटेड का शेयर बीते एक साल में 500 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। एक जुलाई को कंपनी 107 रुपए था जो आज 636 रुपए पर पहुंच चुका है। यानी एक साल में रामको का शेयर 6 गुना तक बढ़ चुका है। खास बात तो ये है कि इस साल इस एक साल के दौरान सेंसेक्स ने 51 परसेंट का रिटर्न दिया है.
5 लाख रुपए के बन गए करीब 30 लाख रुपए : अगर किसी भी निवेशक ने 1 जुलाई को 107 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 5 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसे 4,672 शेयर मिलते। आज इन शेयरों की कीमत 636 रुपए के हिसाब से कुल कीमत 29.71 लाख रुपए हो चुकी होती। अगर आपने एक लाख रुपए लगाए होते हो करीब 6 लाख रुपए के आसपास बन चुके होते। इस दौरान निवेशकों कोकीीब 6 गुना का रिटर्न मिल चुका है।
कंपनी के नतीजे : वित्त वर्ष 2021 के नतीजों की बात करें तो रामको की ग्लोबल इनकम 86.90 मिलियन डॉलर यानी 640.9 करोड़ रुपए थी और नेट प्रॉफिट 7.56 मिलियन डॉलर यानी 55.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था। कंपनी को डेट फ्री बनाने के लिए पर्याप्त कैश फ्लो का इंतजाम भी कर लिया है। कंपनी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त अवधि के लिए 7.35 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि 31 मार्च, 2020 को समाप्त अवधि के लिए 5.85 करोड़ रुपए नुकसान हुआ था।