पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाओं की ब्याज दरों में सितंबर तिमाही में भी कोई बदलाव नहीं मिला है। उसके बाद भी रिटर्न देने के मामले में दूसरी संस्थानों के मुकाबले काफी बेहतर हैं। वहीं कई तरह की सुविधाएं मुहैया करा रही है। पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना ऐसी ही एक स्कीम है। जिसमें 7 फीसदी से ज्यादा सालाना रिटर्न के साथ लोन लेने का भी फायदा मिलता है वो भी बिना किसी गारंटी के साथ।
मौजूदा समय में कई लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं। जिसकी वजह से उन्हें रुपयों की किल्लत आ गई है। ऐसे में अगर उन्होंने पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ में निवेश किया हुआ है तो उन्हें लोन आराम से मिल सकता है। भविष्य के बारे में सोचना काफी जरूरी है। ऐसे में पीपीएफ में निवेश कसफी बेहतर ऑप्शन है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपको पीपीएफ में किस तरह की और सुविधाएं मिल रही हैं।
पीपीएफ में निवेश का मतलब गारंटी फ्री का लोन : अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ योजना निवेश है तो आपको इसमें गारंटी फ्री लोन मिल सकता है। लेकिन कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है। पीपीएफ योजना शुरू होने के एक साल पूरा होने के बाद और 5 साल पूरे होने से पहले, लोन अप्लाई किया जा सकता है। वहीं अकाउंट के पांच साल पूरा होने के बाद स्कीम से विद्ड्रॉल कर सकते हैं। उसके बाद आप पीपीएफ पर लोन नहीं ले सकते हैं। खास बात ये है कि आपको लोन पिछले दो सालों के जमा के आधार पर यानी 25 फीसदी ही मिलेगा।
[ie_dailymotion id=x7yteek]
लोन पर कितना लगता है ब्याज : आपने पीपीएफ के अगेंस्ट जो लोन लिया है उसे ब्याज के साथ एकमुश्त या फिर ईएमआई में चुका सकते हैं। मूलधन पूरा चुकाने के बाद के बाद अकाउंट होल्डर को मूलधन के एक फीसदी सालाना पर दो मासिक किस्तों में चुकाना होता है। बकाया लोन पर ब्याज 36 महीने पूरे होने से पहले नहीं चुकाया जाता है, तो हर साल के आखिर में अकाउंट होल्डर के अकाउंट से रुपया ले लिया जाता है। भले ही पीपीएफ की ब्याज दरें तिमाही में बदलती हों, लेकिन लोन का ब्याज नहीं बदलता है।
[ie_dailymotion id=x7x7tr4]
साल में एक बार मिल सकता है लोन : पीपीएफ अकाउंट होल्डर साल में एक बार ही लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। वहीं दूसरा लोन अप्लाई करने से पहले पहला लोन पूरा चुकता होना जरूरी है। वर्ना लोन नहीं मिलेगा। वहीं एक बात और ध्यान देने की है कि अगर आपका पीपीएफ अकाउंट एक्टिव नहीं है तो आपको लोन नहीं मिलेगा। वहीं बच्चों और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के नाम पर लोन लिश्या गया है तो पेरेंट्स उसकी ओर से लोन अप्लाई कर सकते हैं। उसके लिए उन्हें अकाउंट्स ऑफिस में सर्टिफिकेट जमा कराना होगा।