विश्‍व महामारी के दौरान भारत में कई ऐसे शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। हालाकि इसके बाद कई शेयरों में बिकावली बनी हुइ है। वहीं एक ऐसा शेयर भी है, जिसने महामारी के दौरान ही अच्‍छा रिटर्न दिया। यह स्‍टॉक पिछले दो साल में निवेशकों को अच्‍छा रिटर्न दिया है। यह स्‍टॉक रामा स्टील ट्यूब्स के हैं, जिसने 60 रुपए के स्‍तर से बढ़कर 378 रुपए के स्तर पर पहुंच चुका है। इस अवधि के दौरान इसने निवेशकों को 1135 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 343 रुपए से 378 रुपए के स्‍तर पर पहुंच चुका है। इस अवधि में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले 6 महीनों में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर की कीमत लगभग 228 रुपए से बढ़कर 378 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है, इस समय क्षितिज में 65 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। वहीं YTD समय में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर ने लगभग 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

वहीं पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 94 रुपए से ​​378 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, जो इस अवधि में 300 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इसी तरह, रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर एनएसई पर लगभग 30.60 रुपए से बढ़कर 378 रुपए हो गए हैं, इस समय इसने करीब 1175 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

रामा स्टील ट्यूब्स शेयर मूल्य हिस्‍ट्री के अनुसार, अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया था, तो इसका 1 लाख 1.10 लाख रुपए हो गया होता। वहीं अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो 1.65 लाख रुपए मिलते। वहीं एक साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 4 लाख रुपए हो जाता।

इसी तरह अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपए आज 12.35 लाख रुपए हो जाता है।

इस कंपनी का मार्केट कैप 631 करोड़ रुपए और लगभग 2.79 लाख के ट्रेड वॉल्यूम मिला है। इसका पिछले 20 दिनों का औसत ट्रेड वॉल्यूम 94,369 है, जबकि इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर 75.42 है। इस मल्टीबैगर स्टॉक का पिछले 52 सप्ताह का उच्च स्तर 454.30 रुपए है, जबकि इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 71.55 रुपए प्रति शेयर है।