आज के इस दौरा में निवेश के कई तरीके हैं। निवेश सरकारी स्‍कीमों के अलावा म्‍यूचुअल फंड जैसे स्‍कीमों में निवेश कर अच्‍छा मुनाफा पाने की सोच रहे हैं। ताकि उन्‍हें जरुरत के समय एक अच्‍छी धनराशि मिल सके। अगर आप भी म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर अच्‍छा पैसा पाना चाहते हैं तो यहां बताए गए तरीके से आप निवेश कर अच्‍छा पैसा पा सकते हैं।

निवेशक को म्यूचुअल फंड के 15 X 15 X 15 नियम को याद रखना चाहिए, जिसमें कहा गया है कि इस म्यूचुअल फंड के एसआईपी दिशानिर्देश का पालन करके कोई भी करोड़पति बन सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि म्यूचुअल फंड में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आप हर महीने एसआईपी के जरिए आवश्‍यकता अनुसार निवेश कर सकते हैं। हालाकि लंबे समय तक निवेश का फायदा भी लोगों को मिलता है। अगर आप 15 या उससे अधिक साल तक निवेश करते हैं तो करोड़ों रुपये पा सकते हैं।

कैसे करना होता है निवेश
पंकज मथपाल के मुताबिक, 15 X 15 X 15 म्यूचुअल फंड फॉर्मूला का इस्तेमाल करके 15 साल तक निवेश करने के बाद 15 फीसदी म्यूचुअल फंड रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि, अगर कोई 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये का निवेश करता है, तो वह 1 करोड़ रुपये जमा कर सकता है। अगर 20 वर्ष को लेकर आंकलन करें तो निवेशक इस एसआईपी नियम में 20 X 15 X 15 नियम में बदलकर फंड बना सकते हैं। एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक अगर ऐसा किया जाता है तो मैच्योरिटी राशि लगभग 2 करोड़ रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: Evtric ने पेश की एक e-Bike और दो e-Scooter: सिंगल चार्ज में 90 से 120 किमी तक की दे सकती हैं रेंज, जानें- कौन सी आपके मतलब की?

कैसे मिलेगी 20 करोड़ की रकम
अगर कोई निवेशक 15 फीसद से अधिक रिटर्न वाले ऑप्‍शन का चयन करता है तो उसे 20 साल तक निवेश करना होगा। इसके साथ ही 15,000 रुपये का निवेश आपको हर महीने करना होगा। अगर आप 20 साल तक निवेश रखना जारी रखते हैं तो आपको मैच्‍योरिटी पर 5.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर आप 20 करोड़ रुपये पाना चाहते हैं तो आप चार अकाउंट के साथ निवेश कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड एसआईपी की यह योजनाएं देती हैं 15 प्रतिशत का रिटर्न

  • निप्पॉन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड
  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ इक्विटी एडवांटेज फंड;
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएनसी फंड; तथा
  • केनरा रोबेको फ्लेक्सी कैप।