पिछले कुछ समय से फेस्टिव सीजन और सर्राफा कीमतों में इजाफे के बीच कमजोर डॉलर और महंगाई संबंधी चिंताओं के रूप में प्रमुख ट्रिगर मिला हुआ है। वहीं दूसरी ओर भारत में सोने और आभूषण कंपनी के शेयरों में तेजी आई हुई है। एक महीने में इनमें से कुछ कंपनि‍यों के शेयरों में 27 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। दूसरे सेक्टेर्स की तरह इस सेगमेंट के शेयरों में तेजी के कारण निवेशकों की कमाई में अच्छाह खासा इजाफा किया है। आज हम ऐसे ही गोल्ड और ज्वेीलरी का कारोबार करने वाली कंपनियों के शेयरों के बारे में बात करने जा रहे हैं।

गोल्डियम इंटरनेशनल
आज यानी सोमवार को कंपनी का स्टॉक 972.10 रूपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है। स्टॉक डायमंड कटिंग एंड ज्वैलरी और कीमती धातु कंपनी की श्रेणी में शामिल है। स्टॉक 147.45 रूपए पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों में 560 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस कंपनी ने निवेशकों को 314 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात तो ये है कि अगर किसी ने 147.45 रुपए के हिसाब से एक साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया है तो उसकी वैल्यूप आज 6.59 लाख रुपए हो गई होती।

थंगमयिल आभूषण
बीते एक साल में इस शेयर ने 235 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस साल 118 फीसदीर का रिटर्न दिया है। यह कंपनी पूरे तमिलनाडु में खुदरा आभूषण शोरूम की एक चेन है। साथ ही सोने, चांदी, हीरे और प्लेटिनम के आभूषणों की एक पूरी रेंज पेश करती है। इस शेयर ने निवेशकों की संपत्ति को लगभग तीन गुना कर दिया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यूो आज 3.35 लाख रुपए हो गई है।

रिनेस्सैंस ग्लो‍बल लिमिटेड
आज कंपनी के शेयरों में 1.41 फीसदी यानी 13.15 रुपए की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 916.60 रुपए प्रति शेयर पर आ गए हैं। इस शेयर ने बीते एक साल में 345 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इस ज्वेशलरी कंपनी के शेयरों ने 221 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 4.45 लाख रुपए हो गई होगी।

त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी लिमिटेड
कंपनी भारत में एक स्थापित रिटेल ज्वैलरी चेन है जिसकी उपस्थिति लगभग 156 वर्षों से है। यह फिर से एक स्मॉल कैप शेयर है जिसने एक साल में 164 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। जबकि इस साल कंपनी के शेयरों ने जबकि इस साल सिर्फ 55 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 2.64 लाख रुपए हो गई होती।

राधिका ज्वेलटेक
आज यह शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। करीब एक साल में कंपनी के शेयरों में 528 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न देखने को मिला है। जबकि मौजूदा साल में कंपनी के शेयरों में 448 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज की डेट में 6.27 लाख रुपए हो चुकी होती।