भारतीय स्‍टेट बैंक ने मानसून ऑफ‍र के तहत होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से माफ कर दी है। यानी बैंक होम लोन देते समय लगने वाली प्रोसेसिंग फीस बिल्‍कुल नहीं लेगा। लेकिन यह सुविधा कुछ ही समय के लिए ली जा सकती है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह ऑफर 31 अगस्‍त 2021 तक लागू है। वैसे बैंक होम लोन का 0.35 फीसदी एवं टैक्‍स यानी 2000 रुपए प्‍लस टैक्‍स से लेकर 10000 रुपए प्‍लस टैक्‍स होता है। अगर बात ब्याज दरों की करें तो देश का सबसे बैंक होम लोन पर 6.70 फीसदी से शुरू हो रही हैं। जबकि महिलाओं के 0.5 फीसदी की छूट दी गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र देश के बाकी बैंक होम लोन पर कितना ब्‍याज दे रहे हैं।

15 बैंकों की ब्‍याज दरें 7 फीसदी से कम : वास्तव में, वर्तमान में कम से कम 15 बैंक हैं जो 7% प्रति वर्ष से कम के होम लोन की पेशकश कर रहे हैं। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि सितंबर 2019 में होम लोन की न्यूनतम दरें लगभग 8.40% प्रति वर्ष थीं। इसलिए, यदि आप एक घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, आवश्यक मार्जिन फंड, 750 से अधिक क्रेडिट स्कोर और पर्याप्त पुनर्भुगतान क्षमता है, तो यह वास्तव में आपके घर खरीदने के सपनों को साकार करने का एक अच्छा समय हो सकता है।

नियमों और शर्तों का रखना होगा ध्‍यान : इसलिए, यदि आप 30 लाख रुपए से कम का होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यहां 15 प्रमुख सरकारी और निजी बैंकों की सूची है जो अभी सबसे कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं। ध्यान दें, आपके लिए लागू ब्याज दर आपकी आयु, आय, लिंग, क्रेडिट स्कोर, ऋण राशि, ऋण से मूल्य अनुपात, या आपके चुने हुए ऋणदाता के किसी अन्य नियम और शर्तों के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

इन बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्‍ता होम लोन

बैंक का नामहोम लोन की ब्‍याज दरें
कोटक महिंद्रा बैंक6.65 से 7.30 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक6.65 से 7.35 फीसदी
एसबीआई6.70 से 7.15 फीसदी
आईसीआईसीआई बैंक6.75 से 7.30 फीसदी
एचडीएफसी बैंक6.75 से 7.50 फीसदी
बैंक ऑफ बडौदा6.75 से 8.35 फीसदी
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया6.80 से 7.35 फीसदी
पीएनबी6.80 से 7.60 फीसदी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया6.85 से 7.30 फीसदी
बैंक ऑफ इंडिया6.85 से 8.35 फीसदी
आईडीबीआई बैंक6.85 से 10.05 फीसदी
यूको बैंक6.90 से 7.25 फीसदी
बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र6.90 से 8.40 फीसदी
एक्सिस बैंक6.90 से 8.55 फीसदी
केनरा बैंक6.90 से 8.90 फीसदी